'राहुल गांधी को बिहार के 40 जिलों का नाम तक मालूम नहीं होगा', प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

नीतीश कुमार को लेकर प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब तीन-चार महीने ही मुख्यमंत्री आवास में रह पाएंगे. उनकी शारीरिक स्थिति अब और चलने की नहीं है. किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. उन्होंने दावा किया कि अगर गलती से एनडीए चुनाव जीत भी गया तो भाजपा अपना मुख्यमंत्री बनाएगी, नीतीश कुमार नहीं.

Advertisement
प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें बिहार के 40 जिलों का नाम तक मालूम नहीं होगा. (Photo: PTI) प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें बिहार के 40 जिलों का नाम तक मालूम नहीं होगा. (Photo: PTI)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 19 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की उम्र 55 साल हो चुकी है लेकिन चुनाव के अलावा उन्होंने बिहार में कभी एक रात भी नहीं बिताई. उन्हें बिहार के 40 जिलों का नाम तक मालूम नहीं होगा. कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार में राजद की पिछलग्गू पार्टी बन गई है और ऐसी यात्राओं से राहुल गांधी को कोई फायदा नहीं होने वाला.

Advertisement

कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने 15 साल तक लालू प्रसाद यादव को समर्थन देकर बिहार में जंगलराज स्थापित किया. कभी कांग्रेस बिहार की बड़ी ताकत हुआ करती थी लेकिन आज उसका कोई वजूद नहीं बचा है. उन्होंने तंज किया कि सासाराम में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे दो घंटे पहले पहुंच गए थे लेकिन कार्यक्रम तब शुरू हुआ जब लालू यादव और तेजस्वी पहुंचे.

'नीतीश को हराने के लिए काफी हैं मतदाता सूची के नाम'

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

आरजेडी पर निशाना साधते हुए पीके ने कहा कि जो आज वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं, वही लोग पहले सबसे ज्यादा बूथ लूटने और वोट लूटने का काम किया करते थे. उन्होंने साफ कहा कि चाहे बीजेपी और नीतीश कुमार जितनी कोशिश कर लें, जो मतदाता सूची में नाम है, उतने ही लोग उन्हें हराने के लिए काफी हैं.

Advertisement

अपने मिशन बिहार को लेकर पीके ने कहा कि आने वाले चुनाव में या तो जन सुराज पार्टी को इतनी सीटें मिलेंगी कि पूरी व्यवस्था बदल जाएगी या फिर 10 सीटें भी नहीं आएंगी. बिहार में या तो जन सुराज की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी या फिर हम 5 साल और मेहनत करेंगे.

'जाति और समाज को बांटने की राजनीति नहीं करते चिराग'

चिराग पासवान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनका राजनीतिक तौर पर कोई सॉफ्ट कॉर्नर नहीं है लेकिन चिराग जाति और समाज को बांटने की राजनीति नहीं करते, यह उनकी अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि चिराग बिहार की राजनीति नहीं करते बल्कि बिहार से राजनीति करते हैं, लेकिन अगर वे बिहार की राजनीति करेंगे तो बेहतर होगा. साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और चिराग पासवान या किसी भी पार्टी के साथ 2025 या 2030 में गठबंधन की कोई संभावना नहीं है.

'किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे'

नीतीश कुमार को लेकर प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब तीन-चार महीने ही मुख्यमंत्री आवास में रह पाएंगे. उनकी शारीरिक स्थिति अब और चलने की नहीं है. किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. उन्होंने दावा किया कि अगर गलती से एनडीए चुनाव जीत भी गया तो भाजपा अपना मुख्यमंत्री बनाएगी, नीतीश कुमार नहीं.

Advertisement
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement