'गरीबों की जमीन अपने नाम लिखवा ली...',  बिहार के काराकाट से लालू फैमिली पर पीएम मोदी का वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र के विक्रमगंज में रैली को संबोधित किया. पीएम ने इस रैली में एनडीए की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और लालू यादव फैमिली को भी निशाने पर रखा.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विक्रमगंज में की जनसभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विक्रमगंज में की जनसभा

रोहित कुमार सिंह

  • रोहतास,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन के बिहार दौरे के दूसरे और अंतिम दिन रोहतास जिले के विक्रमगंज में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस रैली में बिहार के लिए केंद्र सरकार की विकास परियोजनाएं गिनाईं, ग्रीन एनर्जी की ओर ले जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), लालू यादव फैमिली पर भी जमकर हमला बोला.

Advertisement

पीएम मोदी ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जंगलराज वाली सरकार की विदाई हुई, तब बिहार की प्रगति को रफ्तार मिली और प्रदेश आगे बढ़ने लगा. उन्होंने कहा कि जंगलराज का दौर अब इतिहास बन चुका है. विकास के काम पहले भी हो सकते थे. पीएम मोदी ने कहा कि लेकिन जिनके ऊपर विकास की जिम्मेदारी थी, उन्होंने तो रेलवे में भर्ती के नाम पर लोगों की जमीन लूट ली. गरीबों को लूट लिया.

यह भी पढ़ें: 'वचन पूरा करने के बाद आया हूं, पाकिस्तान में हमारी सेना ने...', बिहार के काराकाट में बोले पीएम मोदी

उन्होंने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि नौकरी के नाम पर गरीबों की जमीनें अपने नाम लिखवा लीं और खुद राजा की तरह रहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज सामाजिक न्याय की बात वह लोग कर रहे हैं, जिनके शासन में शौचालय तक नहीं बने. रोजी-रोजगार के लिए गरीबों को बिहार से बाहर जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय बिहार में एनडीए की सरकार में हुआ. हमें डॉक्टर भीमराव आंबेडकर, कर्पूरी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण के सपनों का बिहार बनाना है.

Advertisement

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: 'आप नहीं तो आपके बेटे को टिकट... राजनीति में नहीं होनी चाहिए जमींदारी प्रथा', बीजेपी नेताओं को PM मोदी की नसीहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के चहुंमुखी विकास के लिए डबल इंजन सरकार निरंतर प्रयासरत है. आज काराकाट से हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि आज मुझे इस पवित्र भूमि पर बिहार के विकास को नई गति देने का सौभाग्य मिला है. करीब 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.

यह भी पढ़ें: Patna Airport को मिला नया टर्मिनल, बिहटा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पीएम मोदी ने रखी नींव

पीएम ने महिलाओं के बड़ी संख्या में आने को बिहार में अपने कार्यक्रमों की सबसे शानदार वाकया बताया और जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया. इससे पहले पीएम मोदी ने काराकाट की धरती से सेना और सीमा सुरक्षा बल के शौर्य की चर्चा भी की. उन्होंने बिहार की धरती से पहलगाम के आतंकियों और उनके आकाओं को कल्पना से भी बड़ी सजा देने, मिट्टी में मिलाने की अपनी बात का जिक्र किया और कहा कि वचन पूरा करने के बाद आया हूं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement