बगावती तेवर पर एक्शन, दो वर्तमान और 4 पूर्व विधायकों समेत 27 नेताओं को आरजेडी ने किया निष्कासित

RJD ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 27 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निकाल दिया गया है. इनमें दो विधायक, चार पूर्व विधायक और एक MLC शामिल हैं.

Advertisement
पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से नेताओं पर एक्शन (Photo: ITG) पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से नेताओं पर एक्शन (Photo: ITG)

aajtak.in

  • पटना,
  • 28 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सोमवार को 27 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों और बिहार विधानसभा चुनावों में संगठन की विचारधारा का उल्लंघन करने के आरोप में पार्टी से निकाल दिया. इनमें दो विधायक, चार पूर्व विधायक और एक MLC शामिल हैं.

RJD के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के एक बयान के मुताबिक, निकाले गए नेताओं को पार्टी की प्राइमरी सदस्यता से भी सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement

बयान में कहा गया है, "RJD ने इन नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई तब की, जब पाया गया कि वे RJD या महागठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे."

किन नेताओं पर हुआ एक्शन?

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

निकाले गए विधायकों में छोटे लाल राय (परसा) और मोहम्मद कामरान (गोविंदपुर) शामिल हैं. चार पूर्व विधायक - राम प्रकाश महतो, अनिल साहनी, सरोज यादव और अनिल यादव और पूर्व MLC गणेश भारती को भी सस्पेंड कर दिया गया है.

निकाले गए अन्य प्रमुख नेताओं में रितु जायसवाल, अक्षय लाल यादव, राम सखा महतो, अवनीश कुमार, भगत यादव, मुकेश यादव, संजय राय, कुमार गौरव और राजीव कुशवाहा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: नमक हराम, बुर्का, वक्फ और मुस्लिम डिप्टी CM... 4 मुद्दे जो बता रहे बिहार चुनाव धार्मिक ध्रुवीकरण की ओर शिफ्ट हो रहा

Advertisement

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सीनियर RJD नेता ने कहा, "निकाले गए नेता INDIA ब्लॉक और RJD के आधिकारिक तौर पर घोषित उम्मीदवारों के खिलाफ काम कर रहे थे."

अगले महीने चुनाव...

बिहार की 243 सीटों वाली विधानसभा में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement