UP Board Class 10th Topper Interview: यूपी बोर्ड ने शनिवार, 18 जून 2022 को हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल 88.18% छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा पास की है. लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदेशन किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 91.69 रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.25% रहा है. अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर में पढ़ने वाले कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने हाईस्कूल में 600 में से 586 अंकों (97.67%) के साथ स्टेट टॉपर रहे हैं. आइए जानते हैं इस सफलता के बाद प्रिंस क्या कहते हैं.
किसानी करते हैं पिता, मां गृहिणी
कानपुर नगर के प्रिंस मुरलीपुर में स्थित अनुभव इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं. उनके पिता किसानी करते हैं जबकि माता गृहिणी हैं. बेटे के 97.67 प्रतिशत के साथ स्टेट टॉपर बनने पर परिवार खुश है. प्रिंस ने आजतक की खास बातचीत में बताया कि वे स्कूल की पढ़ाई के अलावा 5 घंटे सेल्फ स्टडी करते थे. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ गंभीरता से पढ़ाई करते थे, पढ़ते समय घंटे नहीं देखते थे.
NDA में अधिकारी बनाना चाहते हैं यूपी 10वीं के टॉपर
प्रिंस पटेल से जब पूछा गया कि वे आगे भविष्य में क्या बनने का सपना रखते हैं तो उन्होंने बताया कि वे एनडीए (National Defence academy) में अधिकारी बनना चाहते हैं.
91.69% पासिंग परसेंटेज के साथ लड़िकयों ने मारी बाजी
बता दें कि इस साल कुल 25,20,634 छात्रों ने यूपी हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा दी थी. इनमें से कुल 22,22,475 छात्र पास हुए हैं. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले काफी अच्छा रहा है. इस साल हाई स्कूल की लड़कियों का पास प्रतिशत 91.69% (पास लड़कियों की कुल संख्या - 10,53,257) रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.25% (कुल पास हुए लड़कों की संख्या - 11,69,488) रहा है.
यहां चेक करें 10वीं का रिजल्ट
छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या aajtak.in पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.
यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजे यहां चेक करें-
aajtak.in