Advertisement

एजुकेशन

इंग्लिश नहीं बोल पाते थे Zoom ऐप के CEO, आज इतनी संपत्ति के मालिक

प्रियंका शर्मा
  • 05 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST
  • 1/10

कोरोना वायरस के कारण जहां कई देशों की अर्थव्यवस्था संकट में आ गई  है. वहीं ऐसा शख्स भी है जिसका बैंक बैलेंस कोरोना वायरस आने के बाद बढ़ गया है साथ ही  उन्हें एक नई पहचान भी मिली है. ये शख्स हैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप 'ZOOM' के फाउंडर- सीईओ एरिक युआन  (Eric Yuan). आइए जानते हैं उनके बारे में.

  • 2/10

एरिक का जन्म चीन के शानडोंग प्रांत में 1970 को हुआ था. उनके माता-पिता माइनिंग इंजीनियर थे. एरिक ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई चीन की यूनिवर्सिटी (Shandong University of Science and Technology) से की है. जिसके बाद चाइना यूनिवर्सिटी ऑफ माइनिंग एंड टेक्नोलॉजी से माइनिंग इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की.

  • 3/10

एरिक ने 22 साल की उम्र  में अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली थी. शादी के बाद उन्होंने अमेरिका में बसने का प्लान बनाया था, लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिला. फोर्ब्स के अनुसार  उनके वीजा आवेदनों को लगातार 8 बार नकारा गया था. जिसके बाद  9वें प्रयास में वह सफल हुए थे.

Advertisement
  • 4/10

आपको जानकर हैरानी होगी जब एरिक अमेरिका के एयपोर्ट पर पहुंचे तो उनसे अंग्रेजी भाषा में बात नहीं हो  पाई थी.  क्योंकि वह इस भाषा के बारे में कम ही नॉलेज रखते थे. एरिक ने बताया मैं लंबे समय से कोडिंग प्रक्रिया शामिल रहा हूं. जिसमें मैं सिर्फ कोड ही लिखता रहा हूं. इसलिए मुझे कभी ये भाषा सीखने का मौका नहीं मिला. एरिक ने बताया, मैंने आज जितनी भी अंग्रेजी भाषा सीखी है, इसके लिए किसी भी प्रकार की क्लास नहीं ली है, मैंने इसे अपने दोस्तों से सीखा है.

  • 5/10

... जब छोड़ दी कंपनी

1997 में, एरिक को  WebEx नामक एक छोटी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कंपनी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम पर रखा गया था. फिर साल 2007 में WebEx ने एक नई Cisco Systems खरीद लिया. इस कंपनी में एरिक को  इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट का चीफ बना दिया गया. लेकिन साल 2011 में उन्होंने इस कंपनी को छोड़ दिया था.

  • 6/10

पत्नी से ली सलाह

जब एरिक ने कंपनी छोड़ी उसके बाद उनकी पत्नी ने अपना कुछ करने की सलाह दी थी. एरिक ने इंटरव्यू में बताया, नौकरी छोड़ने के बाद मुझे पता था कि यह एक लंबी यात्रा है और बहुत कठिन है, लेकिन अगर मैंने यह कोशिश नहीं की, तो मुझे इसका अफसोस  जिंदगी भर के लिए  होगा.

बता दें,  एरिक को चीन में कॉलेज के दौरान ZOOM ऐप बनाने का आइडिया आया था. लेकिन उस दौरान वह इसे बना नहीं पाए थे.

Advertisement
  • 7/10

पहली बार ऐसे आया था ZOOM का आइडिया

एरिक ने बताया, जब मैं 18-19  साल का था, तो अपनी  गलफ्रेंड से मिलने के लिए 10 घंटे का ट्रेन में सफर तय करता था. मेरे लिए 10 घंटे ट्रेन की यात्रा करना काफी मुश्किल होता था. मैं अपनी गलफ्रेंड को साल में दो  बार ही देख पाता था. ऐसे में मेरे मन में आइडिया आया था कि  ऐसा उपकरण होना चाहिए जहां मैं सिर्फ एक बटन क्लिक कर अपनी गलफ्रेंड  को देख सकूं.  बता दें, आज वही गलफ्रेंड उनकी पत्नी है.

  • 8/10

41 साल की उम्र में एरिक ने ZOOM ऐप बनायाा और अपनी कंपनी शुरू की.

ऐसे में उन्हें सिलिकॉन वैली की बड़ी कंपनियों से खूब ताने सुनने को मिले, उनसे कहा गया, 41 साल की उम्र  स्टार्टअप करने की नहीं होती है. मार्क जुकरबर्ग को देखिए उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई छोड़ने के बाद ही फेसबुक की स्थापना की थी.

  • 9/10

जब ZOOM की शुरुआत हुई थी, ऐसे में एरिक को आलीशान कार्यालय के अंदरूनी हिस्सों और साज-सज्जा पर खर्च करने पड़ते थे, ये उनके लिए मुश्किल का समय था.

आपको बता दें, वह कभी काम के लिए यात्रा नहीं करते हैं. अन्य देशों के कंपनियों से जितनी भी मीटिंग्स होती है वह ZOOM का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने बताया, मैं केवल साल में दो बार परिवार के साथ बाहर की यात्रा करता हूं.


Advertisement
  • 10/10

वर्तमान में इतनी संंपत्ति के हैं मालिक

अप्रैल में फोर्ब्स द्वारा जारी 2020 के अरबपतियों की लिस्ट में ZOOM ऐप के संस्थापक एरिक युआन  का भी नाम शामिल है. फोर्ब्स के मुताबिक उनका रियल टाइम नेटवर्थ 6.4 बिलियन डॉलर है. यानी वह 48.44 हजार करोड़ रुपये के मालिक हैं. बता दें, 50 वर्षीय एरिक फोर्ब्स की लिस्ट में 293वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.



(सभी तस्वीरें- फेसबुक)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement