इंसान अगर पूरे मन से किसी लक्ष्य को पाने की कोशिश करता है तो भले ही वो दो बार हार जाए. लेकिन अगर वो हार से बिना डरे अपना प्रयास करता रहे तो वो एक न एक दिन सफलता उसके कदम चूमती है. कुछ ऐसी ही कहानी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कस्बे बड़ौत की रहने वाली डॉ प्रज्ञा जैन की है. पहले डॉक्टर और फिर प्रैक्टिस छोड़कर प्रज्ञा ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की. तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिली और आईपीएस बनने का सपना पूरा किया. आइए जानें कैसा रहा सफर और कैसे की तैयारी.
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में डॉ प्रज्ञा ने बताया कि मेरी शुरूआती पढ़ाई-लिखाई छोटे से कस्बे बड़ौत में हुई. ये एक तहसील है, जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में आता है. उनके पिता आयुर्वेदिक डॉक्टर और मां दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं. दोनों पढ़े-लिखे हैं, इसका फायदा उन्हें भी मिला.
वो बताती हैं कि शुरू से ही माता-पिता ने अच्छी शिक्षा पर बहुत जोर दिया थाा. इसका नतीजा ये रहा कि उन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा में जिला स्तर पर फर्स्ट रैंक हासिल की. बचपन से ही वो लोगों को बीमार या दुखी देखकर उनके लिए कुछ करने की सोचती थीं, इसलिए उन्होंने डॉक्टरी का पेशा चुना.
पहले बड़ौत में और फिर शादी के बाद दिल्ली में अपना क्लीनिक खोला. यहां आकर डॉक्टरी शुरू की लेकिन कुछ साल बाद यह लगने लगा कि शायद लोगों की मदद करने का इससे बड़ा जरिया भी तलाशा जा सकता है. तभी उनके मन में UPSC की परीक्षा देकर आईपीएस अफसर बनने का ख्याल आया.
फिर उन्होंने तैयारी शुरू कर परीक्षा दी और पहले प्रयास में हीं इंटरव्यू तक पहुंच गईं. लेकिन इंटरव्यू में कुछ नंबर कम होने के चलते फाइनल लिस्ट में जगह नहीं मिल पाई. फिर जब दूसरे प्रयास का वक्त आया तो हेल्थ ने साथ नहीं दिया. इस बार वो प्रीलिम्स तक क्लीयर नहीं कर पाईं.
फिर जब तीसरे प्रयास की बारी आई तो वो प्रेग्नेंसी का कठिन समय था. उस वक्त डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दे दी. डॉ प्रज्ञा कहती हैं कि तब भी मैंने हिम्मत नहीं हारी और हौसला रखकर फिर से इंटरव्यू तक पहुंच गई. इस बार किस्मत और मेहनत ने साथ दिया और साल 2017 में उनका भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में चयन हो गया.