कहते हैं अगर इंसान सपने देखे और सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करे तो उपर वाला भी साथ देता है. ऐसा ही देखने को मिला है दिल्ली पुलिस के डिपार्टमेंट में जहां दिल्ली पुलिस में तैनात कॉन्स्टेबल फिरोज आलम UPSC एग्जाम को पास करते हुए 645 वें स्थान पर रहे.
फोटो- फिरोज आलम
फिरोज दिल्ली पुलिस की PCR यूनिट में तैनात हैं. इससे पहले वह पांच बार यूपीएससी की परीक्षा दे चुके हैं, लेकिन असफल रहे. पांच बार विफल होने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, आखिरकार छठी बार में उन्हें कामयाबी मिली.
मूलरूप से पिलखुवा कोतवाली अंतर्गत ग्राम आजमपुर दहपा निवासी फिरोज आलम ने 12वीं मारवाड़ इंटर कॉलेज और ग्रेजुएशन राणा डिग्री कॉलेज पिलखुवा से की. इसके बाद कोचिंग कर साल 2010 में दिल्ली पुलिस में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे.
ASI की बेटी ने पास की UPSC
दिल्ली के द्वारका में तैनात ASI राज कुमार यादव की बेटी विशाखा यादव ने UPSC एग्जाम में आल इंडिया 6th rank हासिल की है. विशाखा यादव का यह तीसरा प्रयास था. इससे दो प्रयासों में विशाखा ने प्रारंभिक परीक्षा भी नहीं पास की थी.
विशाखा के पिता ने कहा, बेटी की सफलता पर काफी खुश हूं. यूपीएससी की तैयारी के लिए उसने अपनी बेंगलुरु वाली नौकरी छोड़ दी थी. जिसके बाद यूपीएससी की तैयारी की.
दिल्ली पुलिस के विजिलेंस डिपार्टमेंट में तैनात इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह मान के बेटे नवनीत मान ने ऑल इंडिया 33 रैंक हासिल करते हुए UPSC एग्जाम क्रैक किया है.
आपको बता दें, आमतौर पर यूपीएससी की परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल महीने में जारी कर दिया जाता है. लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कारण रिजल्ट में देरी की गई है. वहीं इस साल यूपीएससी इटरव्यू भी जुलाई में आयोजित किए गए थे. इस साल 829 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है. जिसमें प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 में टॉप किया है. दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं.