यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने साइंटिस्ट के पदों पर आवेदन मांगे हैं. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें.
इन पदों पर होगी भर्ती
जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर- 2 पद
रीजनल होम इकोनॉमिस्ट- 1 पद
साइंटिस्ट B (सिविल इंजीनियरिंग) - 7 पद
साइंटिस्ट B (सिविल इंजीनियरिंग) - 24 पद
साइंटिस्ट B (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) - 2 पद
साइंटिस्ट B (पर्यावरण इंजीनियरिंग) - 2 पद
साइंटिस्ट B (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) - 2 पद
साइंटिस्ट B (जियो फिजिक्स) - 1 पोस्ट
योग्यता
इन सभी पदों के लिए योग्यता अलग अलग है, अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. यहां करें
क्लिक. आवेदन फीस
साइंटिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको 25 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. फीस का भुगतान एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा / मास्टर क्रेडिट / डेबिट कार्ड के जरिए किया जा सकता है.
बता दें, एक बार भुगतान किए गए शुल्क को किसी भी परिस्थिति में लौटाया नहीं जाएगा और न ही किसी अन्य परीक्षा या चयन के लिए सुरक्षित रखा जाएगा.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन में अपना सही और सक्रिय ई-मेल आईडी भरें क्योंकि आयोग द्वारा सभी पत्र-व्यवहार केवल ई-मेल के माध्यम से ही किए जाएंगे. आवेदेकों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से भर्ती की जानकारी प्राप्त करने के लिए आयोग की वेबसाइट देखें.
उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट आयोग को भेजने की आवश्यकता नहीं है.
आवेदन तब तक अंतिम रूप से प्रस्तुत किया गया नहीं माना जाएगा जब तक कि यह नियत तारीख और समय से पहले ''My finally submitted Application'' (मेरा अंतिम रूप से प्रस्तुत आवेदन) टेब के अंतर्गत उपलब्ध नहीं कर दिया जाता.
कृपया जब भी अपेक्षित हो आयोग को आपका आवेदन प्रस्तुत करने के प्रमाण के
रूप में आपके अंतिम रूप से ऑनलाइन प्रस्तुत किए गए आवेदन का प्रिंट आउट रख
लें.