Advertisement

एजुकेशन

UPSC इंटरव्यू में कहा, नहीं पता क्यों बनना चाहता हूं IAS, फिर हुआ ये

प्रियंका शर्मा
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST
  • 1/8

यूपीएससी की परीक्षा जितनी मुश्किल होती है, उतना ही घुमावदार इंटरव्यू होता है. जिसमें ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. ऐसे सवालों से पैनल जानना चाहता है कि सामने बैठा उम्मीदवार ऑफिसर बनने लायक है या नहीं. आज हम आपको IAS योगेश मिश्रा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने इंटरव्यू के अनुभव शेयर किए हैं.


फोटो- योगेश मिश्रा

  • 2/8

योगेश मिश्रा, यूपीएससी सीएसई 2013 में चुने गए थे. इस मुश्किल परीक्षा को पास करने वाले वह अपने परिवार में पहले व्यक्ति बने थे.

(फोटो- नीली शर्ट वाले शख्स योगेश मिश्रा है)

  • 3/8

योगेश मिश्रा ने एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए बताया था, मुझसे UPSC इंटरव्यू  में वही सवाल पूछा गया था कि जो हर किसी से पूछा जाता है. उन्होंने कहा, जब मैं इंटरव्यू देने गया था, तो मेरे इंटरव्यू पैनल के बोर्ड के चेयरमैन ने मुझसे सवाल पूछा, आप IAS क्यों बनना चाहते हैं?


फोटो- योगेश मिश्रा

Advertisement
  • 4/8

योगेश मिश्रा ने कहा था, सामान्य तौर पर जितने भी उम्मीदवार जाते हैं, उनसे ज्यादातर यही सवाल सबसे पहले पूछा जाता है.

  • 5/8

योगेश ने बताया, उस समय मुझे कोई स्पष्टता नहीं थी, कि मैं क्यों IAS बनना चाहता हूं. इसलिए मेरे मुंह से निकल गया - 'मुझे खुद ये बात नहीं पता कि मैं IAS क्यों बनना चाहता हूं.'

  • 6/8

योगेश ने बताया, ये मेरे लिए आश्चर्यजनक बात थी कि पैनल ने मेरे उत्तर पर ज्यादा गौर नहीं किया और उन्होंने कहा,  मैं अपने प्रश्न को बदलता हूं.

जिसके बाद उन्होंने पूछा था, आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर के अच्छे पद पर नौकरी कर रहे हैं, फिर आपने सिविल सर्विसेज में आने का निर्णय कैसे ले लिया?


फोटो- योगेश मिश्रा

Advertisement
  • 7/8

योगेश ने कहा, जब उन्होंने अपना सवाल बदला तो मैंने भी  अपना जवाब बदल दिया था.

  • 8/8

योगेश ने बताया, यूपीएससी इंटरव्यू में आपको नहीं मालूम किस प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे, लेकिन पैनल किसी भी उम्मीदवार में ये देखना चाहता है कि तनाव की स्थिति में वो अपना आपा खो देता है या उसे अपने कंट्रोल में रखता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement