यूनियन पब्लिक सर्विस (UPSC) ने प्रिलिमनरी परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म का लिंक जारी कर दिया है. अगर आप IAS, IPS बनने का सपना देख रहे हैं तो फॉर्म भरते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. यहां हम आपको कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं. आइए जानते हैं पूरी जानकारी.
जो उम्मीदवार UPSC (प्री) का फॉर्म भर रहे हैं वह समझ लें ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के बाद इसमें बदलाव की अनुमति नहीं है.
अगर फॉर्म में आप कोई परिवर्तन करना चाहते हैं तो आपको एक नया फॉर्म भरना होगा. ये फॉर्म आपको 3 मार्च 2020 (शाम 6:00 बजे) के पहले भरकर जमा करना होगा.
जब आप नया फॉर्म भरेंगे तो पहले भरे हुए सभी आवेदन रद्द हो जाएंगे. नए फॉर्म में आपकी वर्तमान ईमेल आईडी और फोन नंबर मांगा जाएगा. उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि जो ईमेल-आईडी और मोबाइल नंबर फॉर्म में भरेंगे वह भविष्य में भी एक्टिव रहे.
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म इंग्लिश और हिंदी भाषा में उपलब्ध है, लेकिन यह केवल इंग्लिश भाषा में भरा जा सकता है.
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दो भागों में भरा जाएगा. आवेदन के भाग-I में, उम्मीदवार को सामान्य जानकारी देनी होगी. वहीं भाग II में विवरण भरना (फीस छूट प्राप्त अभ्यर्थियों को छोड़कर ), परीक्षा केन्द्र का चयन, फोटो, हस्ताक्षर, फोटो पहचान पत्र, दस्तावेज भरना होगा.
जब उम्मीदवार फॉर्म भरते समय इस बात से संतुष्ट हो जाता है कि फॉर्म में भरी हुई सारी जानकारी तो वह "I agree" का बटन दबा कर सबमिट कर सकते हैं. आपको फिर से बता दें, एक बार फॉर्म सबमिट होने के बाद उसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकता है.
जैसे ही आप "I agree" बटन दबाकर सबमिट करेंगे. इसके तुरंत बाद ही एक रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट किया जाएगा. उस नंबर को नोट कर लें और प्रिंटआउट ले लें.
फॉर्म में भुगतान, केन्द्र का चयन, स्कैन की गई फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और फोटो पहचान पत्र, डॉक्यूमेंट्स को अपलोड किए बिना और घोषणा सहमति के बिना आवेदन को अपूर्ण माना जाएगा.
उम्मीदवार फीस का भुगतान किसी भी बैंक के क्रेडिट / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से या एसबीआई बैंक में नकद चालान के माध्यम से कर सकते हैं. जो उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन फार्म को भरने करने के उपरान्त सीधे ही शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.
इसी के साथ जिन उम्मीदवारों को फीस के भुगतान करने से छूट प्राप्त है, वे क्रम संख्या 14 से 16 को छोड़ सकते हैं.
उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान भी देना चाहिए देना चाहिए कि आवेदन को जमा करने के बाग सिविल सेवा (मुख्य) या भारतीय वन सेवा (मुख्य) के विशिष्ट विवरण जैसे परीक्षा के केंद्र, वैकल्पिक विषय, माध्यम, अनिवार्य भारतीय भाषा में कोई भी परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी. इसलिए, आपको इन विवरणों को भरते समय सावधानी बरतनी होगी.
आवेदन फॉर्म में जो फोटो ध्यान से अपलोड करें, क्योंकि इंटरव्यू/परीक्षा स्थल के समय भी इसे ही ले जाना आवश्यक होगा.