UPSC Civil Services 2020: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने अभी तक सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की नई तारीखों की घोषणा नहीं की है. यूपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, सिविल सेवा 2020 प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को आयोजित की जानी है. लेकिन अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं आई है. परीक्षा कब और कितने परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी.
आइए जानते हैं परीक्षा से जुड़ी बातें.
पिछले महीने, यूपीएससी ने कहा कि सिविल सेवा -2020 (प्रारंभिक), इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) और भूवैज्ञानिक सेवा (मुख्य) परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी गई थी.
इसके बाद आयोग ने कहा, यदि इन परीक्षा की तारीखों में यदि बदलाव करने की जरूरत पड़ी तो वह यूपीएससी वेबसाइट upsc.gov.in पर शेड्यूल जारी कर देगा.
भारत में कोरोनो वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के साथ, कई बोर्ड और भर्ती परीक्षाओं को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. वहीं गृह मंत्रालय (एमएचए) ने शुक्रवार को नोटिस जारी कर सूचना दी कि लॉकडाउन 17 मई तक आगे बढ़ा दिया गया है.
यूपीएससी के एक उम्मीदवार दिव्या ने बताया, परीक्षा और सेलेबस की तैयारी अच्छे से कर ली है. मैं परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. इस साल यूपीएससी प्रारंभिक 2020 का आयोजन 31 मई को होना है, लेकिन अब मुझे इस तारीख के बारे में कंफर्म जानकारी नहीं दी गई है. फिर भी, हम यूपीएससी की आधिकारिक सूचना का इंतजार कर रहे हैं ताकि परीक्षा के लिए ऐसी कोई नई तारीख मिल जाए.
टल गए इंटरव्यू
सिविल सेवा परीक्षा 2019 के लिए इंटरव्यू 17 फरवरी 2020 से शुरू होने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण आयोग को स्थगित करना पड़ा. साल 2019 में यूपीएससी मुख्य परीक्षा में कुल 2304 उम्मीदवारों सफल हुए थे, जो अब इंटरव्यू में शामिल होंगे. फिलहाल अभी तक नई तारीखें जारी नहीं की गई हैं.
आयोग ने UPSC NDA और NA (I) परीक्षा 2020 की तारीख को स्थगित कर दिया है . ये परीक्षा 19 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी. आयोग ने यह भी कहा है कि NDA-II परीक्षा के लिए निर्धारित तारीख 10 जून, 2020 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगा. परीक्षा, इंटरव्यू, और भर्ती बोर्ड के संबंध में कोई भी अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दी जाएगी.
इसी के साथ CAPF (ACs) परीक्षा का आयोजन 22 अप्रैल को होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे भी स्थगित कर दिया गया.
आपको बता दें, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने एक बैठक बुलाई जिसमें परीक्षा संबंधित कई फैसले लिए गए थे.
बैठक में कहा गया था कि परीक्षा की तारीख 3 मई के बाद जारी की जाएगी. ऐसा इसलिए कहा गया था कि क्योंकि 3 मई को उम्मीद लगाई जा रही थी कि लॉकडाउन समाप्त हो जाएगा, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन 17 मई तक आगे बढ़ा दिया गया है.