Advertisement

एजुकेशन

छोटे-छोटे कस्बों से...गांवों और शहरों से...देखो निकले हैं यूपी के टॉपर

aajtak.in
  • 27 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST
  • 1/8

UP Board Topper 2020: यूपी बोर्ड का रिजल्ट आ गया है. इस परीक्षा के टॉपर्स के नाम सामने आ चुके हैं. ये बच्चे किसी बड़े शहर या बड़े-बड़े स्कूलों से नहीं बल्क‍ि छोटे-छोटे कस्बों, शहरों, गांवों के सरकारी या मध्यमवर्गीय बच्चों के लिए खुले स्कूलों से हैं. कोई किसान का बेटा है तो कोई छोटे व्यापारी या इलेक्ट्रीश‍ियन का बेटा या बेटी है. Aajtak.in ने इन टॉपर्स से एक्सक्लूसिव बातचीत की. आइए जानें इनके बारे में.

फोटो: 12वीं और 10वीं की टॉपर क्रमश: अनुराग मलिक/ रिया जैन
Image Credit: aajtak.in

  • 2/8

कक्षा 12वीं में अनुराग मलिक (97%) नंबरों के साथ परीक्षा में टॉप किया है. अनुराग मलिक का परिवार पश्चि‍मी यूपी के शहर मेरठ से जुड़े बड़ौत कस्बे में रहता है. अनुराग के पिता की बड़ौत में ही इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है.


फोटो: अनुराग मलिक
Image Credit: aajtak.in

  • 3/8

अनुराग पढ़ाई में बेहद मेहनती हैं. उन्होंने कहा कि मैंने परीक्षा के दौरान 18-18 घंटे तक पढ़ाई की. इसमें मेरे परिवार ने भी पूरा सहयोग दिया. इसके अलावा उन्होंने अपने टीचर्स को भी सफलता का श्रेय दिया.


फोटो: अनुराग मलिक
Image Credit: aajtak.in

Advertisement
  • 4/8

बड़ौत के जिस कॉलेज से अनुराग मलिक ने 12वीं में टॉप किया है. उसी  श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज की रिया जैन ने दसवीं में 96.67% अंकों के साथ टॉप किया है. रिया जैन ने बताया कि वो आगे पढ़ाई करके अंग्रेजी विषय की प्रोफेसर बनना चाहती हैं.


फोटो: रिया जैन
Image Credit: aajtak.in

  • 5/8

रिया के पिता भारत भूषण माता की चुनरी व वेडिंग दुपट्टा आदि बनाने का काम करते हैं. सीमित संसाधनों में पली बढ़ी रिया बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज हैं. उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि उन्होंने अपने शहर ही नहीं पूरे प्रदेश में अपनी सफलता का डंका बजाया है.



फोटो: अभ‍िमन्यु वर्मा
Image Credit: aajtak.in

  • 6/8

यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा में दूसरे नंबर के टॉपर अभिमन्यु वर्मा उप्र के छोटे शहर बाराबंकी से हैं. उन्होंने 95.83% नंबर के साथ श्रो साईं इंटर कालेज, बाराबंकी से इस परीक्षा को पास किया है. बातचीत में अभ‍िमन्यु ने बताया कि उनके पिता क‍िसान हैं. उनके पिता ने बड़ी मेहनत से उन्हें पढ़ाया लिखाया है.

फोटो: अभ‍िमन्यु वर्मा
Image Credit: aajtak.in

Advertisement
  • 7/8

साई इंटर कॉलेज से पढ़ने वाले अभ‍िमन्यु अपनी सफलता का श्रेय परिवार के अलावा अपने टीचर्स को देते हैं. उन्होंने कहा कि मैं अब बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहता हूं. अभ‍िमन्यु के श‍िक्षक ने कहा कि अब स्कूल बच्चों को JEE और NEET की तैयारी कराएगा ताकि बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की भी 12वीं के साथ परीक्षा दे सकें.

साईं इंटर कॉलेज बाराबंकी
Image Credit: aajtak.in

  • 8/8

सद्भावना इंटर कॉलेज, जीवल बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह ने 95.33% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रांजल सिंह ने 96% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. वह एसपी इंटर कालेज, शिकरो प्रयागराज के छात्र हैं.


(प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement