मास्टर्स ऑफ बिजनेस यानी MBA की डिग्री छात्रों को भविष्य में करियर बनाने का एक शानदार मौका देती है. लेकिन इस कोर्स को करने के लिए काफी खर्च आता है. ऐसे में जो छात्र MBA के कोर्स को करने की योजना बना रहे हैं उन्हें हम बताने जा रहे हैं कि वह स्कॉलरशिप के लिए कहां और कैसे आवेदन कर सकते हैं.
यहां हम आपको टॉप 6 एमबीए स्कॉलरशिप देने वाले संस्थानों के बारे में बता रहे हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी जानकारी.
1. PNB Housing Finance Protsahan Scholarship
यह स्कॉलरशिप प्रोफेशनल पढ़ाई करने वाले छात्रों को दी जाएगी. जिसमें MBA/ PGDM, Law और CA के छात्र आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार इस स्कॉलरशिप में आवेदन करना चाहते हैं उनके कक्षा 12वीं और ग्रेजुएशन में कम से कम 65 प्रतिशत अंक आने चाहिए. साथ ही, सालाना पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. छात्रों को 2,00,000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी. आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन दिसंबर या अगले साल फरवरी में जारी किए जाएंगे.
2. IDFC FIRST Bank MBA Scholarship
परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम या उसके बराबर होनी चाहिए. स्कॉलरशिप प्रति वर्ष 1,00,000 रुपये दी जाएगी. आवेदन जुलाई और अगस्त में शुरू हो सकता है. अधिक जानकारी के लिए देखें आधिकारिक वेबसाइट capitalfirst.com.
3. BML Munjal University MBA Scholarship
छात्रों के CAT / XAT के पर्सेंटाइल या GMAT अंकों के आधार पर स्कॉलरशिप की पेशकश की जाएगी. जिसमें 100 प्रतिशत शिक्षण फीस और हॉस्टल फीस के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी. आवेदन की जानकारी जून या जुलाई में जारी हो सकती है.
4. ONGC Scholarship
ओएनजीसी फाउंडेशन जनरल और ओबीसी श्रेणी से संबंधित छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान कराता है जो इंजीनियरिंग / MBBS/ MBA के पहले वर्ष में पढ़ रहे हैं. वह छात्र स्कॉलरशिप के लिए योग्य हैं जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 60 प्रतिशत अंक कक्षा 12वीं और ग्रेजुएशन में हासिल किए हों.
उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए और परिवार की वार्षिक आय जनरल और ओबीसी दोनों उम्मीदवारों के लिए 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. उम्मीदवारों को हर साल 48,000 रुपये स्कॉलरशिप दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ongcscholar.org पर जाएं.
5 . UPESMET MBA Scholarship, UPES
उम्मीदवार ने CAT/XAT में 80 पर्सेंटाइल और MAT, CMAT, NMAT और UPESMET में 90 पर्सेंटाइल हासिल किए हों. इसमें ट्यूशन फीस के लिए 25 प्रतिशत छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट upes.ac.in/scholarships पर जाएं.
6. Late Shri PD Agarwal Scholarship, IIHMR University
यह स्कॉलरशिप IIHMR विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा ग्रेजुएट छात्रों के लिए है. जो ग्रामीण प्रबंधन, फार्मास्युटिकल प्रबंधन और अस्पताल और स्वास्थ्य प्रबंधन जैसे तीन अलग-अलग विषयों में एमबीए कार्यक्रम करना चाहते हैं. इसमें फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट के लिए, छात्रों को ग्रेजुएशन में कम से कम 75 प्रतिशत अंक और ग्रामीण प्रबंधन के लिए 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए.
योग्य उम्मीदवारों को कम से कम 1,00,000 रुपये स्कॉलरशिप दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट scholarshipunion.com पर जाएं.