Advertisement

एजुकेशन

साइना BJP में, गंभीर से सुशील कुमार तक राजनीति में कूदे खिलाड़ी

aajtak.in
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • 1/6

भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने राजनीति में कदम रख दिया है. वह बीजेपी में शामिल हो गई हैं. लेकिन वह पहली खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्होंने राजनीति में कदम रखा है. इससे पहले भी कई बड़े खिलाड़ी राजनीति में आ चुके हैं. आइए जानते हैं वर्तमान में वह क्या कर रहे हैं और राजनीति में उनका क्या योगदान रहा है.

  • 2/6

गौतम गंभीर

क्रिकेट की पिच से संन्यास लेने के बाद राजनीति के मैदान पर उतरने वाले गौतम गंभीर वर्तमान में पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में गंभीर ने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को हराकर जीत दर्ज की थी.

  • 3/6

सुशील कुमार

कुश्ती पहलवान सुशील कुमार भी राजनीति में आ चुके हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव-2019 में राजनीति के अखाड़े में दांव आजमाए थे,  दरअसल,कांग्रेस ने पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया था.  उन्होंने पहली बार कोई चुनाव लड़ा था.  हालांकि वह चुनाव हार गए थे.

Advertisement
  • 4/6

प्रसून बनर्जी

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी प्रसून बनर्जी तृणमूल कांग्रेस से लोकसभा सांसद हैं.  बता दें, उन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. 

  • 5/6

नवजोत सिंह सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू ने 2004 में लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा में शामिल होकर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और जीत हासिल की थी.  2016 में, उन्हें राज्यसभा के लिए नामित किया गया था. हालांकि, भाजपा नेतृत्व के साथ मतभेद का हवाला देते हुए, उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए. 2017 में, सिद्धू अमृतसर ईस्ट सीट से पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए थे.  उनका क्रिकेट करियर लगभग दो दशकों तक फैला रहा.

  • 6/6

मंसूर अली खान पटौदी

भारत के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी राजनीति में कूदने और चुनाव लड़ने वाले पहले क्रिकेटर थे.  पटौदी को देश के महानतम क्रिकेट कप्तानों में से एक माना जाता था.
उन्होंने  कांग्रेस की टिकट पर 1991 में भोपाल से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन राजनीति की पिच पर बोल्ड हो गए थे.  खुद पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी उनके  चुनाव प्रचार में शामिल हुए थे. राजीव ने ही उन्हें भोपाल से चुनाव लड़ाने का फैसला किया था.

(सभी तस्वीरें इंडिया टुडे और आजतक.इन की हैं)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement