Advertisement

एजुकेशन

इन टॉपिक्स पर आ सकते हैं NEET के सवाल, परीक्षा के आयोजन पर अब भी सस्पेंस

aajtak.in
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST
  • 1/8

देश-विदेश के छात्र 26 जुलाई, 2020 को होने जा रही NEET 2020 परीक्षा पोस्टपोन करने की मांग कर रहे हैं. सरकार इस पर विचार कर रही है. हो सकता है कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस परीक्षा के लिए एक या दो माह का वक्त दिया जाए. ऐसे में इसकी तैयारी कर रहे छात्रों को कुछ और वक्त मिल जाएगा. आइए जानें नीट से जुड़े खास टॉपिक्स जिनकी तैयारी मददगार साबित होगी.

  • 2/8

कोरोना संक्रमण के लॉकडाउन के चलते नीट की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान वगैरह बंद हैं. ऐसे में छात्रों को अपनी तैयारी के लिए किताबों के साथ साथ खास टॉपिक्स पर फोकस करना चाहिए. इनका रिवीजन करके आप सफलता पा सकते हैं.

  • 3/8

फिजिक्स के इन टॉपिक्स पर दें ध्यान:

मॉडर्न फिजिक्स ऐंड सेमीकंडक्टर डिवाइसेज
मैगनेटिजम ऐंड मैटर
करेंट इलेक्ट्रिसिटी
न्यूटन लॉज सिस्टम ऑफ पार्टिकल्स ऐंड रोटेशन मोशन

Advertisement
  • 4/8

ये हैं केमिस्ट्री के खास टॉपिक्स:

केमिकल बॉन्डिंग ऐंड मॉलिक्युलर स्ट्रक्चर
एस एंड पी ब्लॉक एलिमेंट्स
इक्विलिबिरियम और केमिकल काइनेटिक्स
डी एंड एफ ब्लॉक एलिमेंट्स

  • 5/8

बायोलॉजी के इन टॉपिक्स को न भूलें-

बायोलॉजिकल क्लासिफिकेशन
प्लांट किंगडम और एनिमल किंगडम
सेल ह्यूमन हेल्थ ऐंड डिजीज
इकोसिस्टम, प्रिंसिपल ऑफ इन्हेरिटेंस ऐंड वैरिएशन
ह्यूमन रिप्रोडक्शन

  • 6/8

बता दें कि मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने एक पैनल का गठन किया है, जो जुलाई में होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET और इंजीनियरिंग परीक्षा JEE को लेकर फैसला लेगा कि परीक्षा का आयोजन कोरोना वायरस संकट के बीच होगा या नहीं.

Advertisement
  • 7/8

पैनल गठन करने को लेकर मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया, ''हालात को देखते हुए और छात्रों और उनके अभिभावकों की अपील के मद्देनजर एक पैनल का गठन किया गया है. इस पैनल में एनटीए के डीजी और दूसरे विशेषज्ञ शामिल हैं. पैनल से कहा गया है कि वह परीक्षा को लेकर वर्तमान स्थिति को देखते हुए समीक्षा करें और अपने सुझाव एचआरडी मंत्रालय को आज जमा करा दें.''

  • 8/8

बता दें NEET UG 2020 परीक्षा पूरे देश में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इस साल भी AIIMS और JIPMER NEET UG के माध्यम से अपना एंट्रेंस कर रहे हैं. परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होने वाली है. इस साल दोनों परीक्षा में कुल 30 लाख से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement