देश-विदेश के छात्र 26 जुलाई, 2020 को होने जा रही NEET 2020 परीक्षा पोस्टपोन करने की मांग कर रहे हैं. सरकार इस पर विचार कर रही है. हो सकता है कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस परीक्षा के लिए एक या दो माह का वक्त दिया जाए. ऐसे में इसकी तैयारी कर रहे छात्रों को कुछ और वक्त मिल जाएगा. आइए जानें नीट से जुड़े खास टॉपिक्स जिनकी तैयारी मददगार साबित होगी.
कोरोना संक्रमण के लॉकडाउन के चलते नीट की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान वगैरह बंद हैं. ऐसे में छात्रों को अपनी तैयारी के लिए किताबों के साथ साथ खास टॉपिक्स पर फोकस करना चाहिए. इनका रिवीजन करके आप सफलता पा सकते हैं.
बता दें कि मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने एक पैनल का गठन किया है, जो जुलाई में होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET और इंजीनियरिंग परीक्षा JEE को लेकर फैसला लेगा कि परीक्षा का आयोजन कोरोना वायरस संकट के बीच होगा या नहीं.
पैनल गठन करने को लेकर मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया, ''हालात को देखते हुए और छात्रों और उनके अभिभावकों की अपील के मद्देनजर एक पैनल का गठन किया गया है. इस पैनल में एनटीए के डीजी और दूसरे विशेषज्ञ शामिल हैं. पैनल से कहा गया है कि वह परीक्षा को लेकर वर्तमान स्थिति को देखते हुए समीक्षा करें और अपने सुझाव एचआरडी मंत्रालय को आज जमा करा दें.''
बता दें NEET UG 2020 परीक्षा पूरे देश में मेडिकल और डेंटल
कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इस साल भी AIIMS और JIPMER
NEET UG के माध्यम से अपना एंट्रेंस कर रहे हैं. परीक्षा 26 जुलाई को
आयोजित होने वाली है. इस साल दोनों परीक्षा में कुल 30 लाख से अधिक छात्र
शामिल हो रहे हैं.