सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षा को रद्द कर दिया है. ऐसे में कोरोना काल के बीच JEE और NEET को टालने करने की मांग उठ रही है. ट्विटर पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के खिलाफ #RIPNTA ट्रेंड कर रहा है. वहीं छात्रों के सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने NTA को इस मामले पर आज अपना फैसला देने के लिए कहा है.
JEE मेन परीक्षा IIT और NIT इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. परीक्षा एक साल में दो बार, जनवरी और अप्रैल में आयोजित की जाती है. अप्रैल की परीक्षा जुलाई के लिए स्थगित कर दी गई थी और अब इसे 18 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित किया जाना है.
NEET UG 2020 परीक्षा पूरे देश में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इस साल भी AIIMS और JIPMER NEET UG के माध्यम से अपना एंट्रेंस कर रहे हैं. परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होने वाली है.
30 लाख से ज्यादा छात्र टेंशन में
सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षा रद्द होने के बाद छात्रों को उम्मीद थी कि कोरोना काल में नीट और जेईई परीक्षा भी स्थगित की जा सकती है, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है.
इस साल दोनों परीक्षा में कुल 30 लाख से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं. ऐसे में छात्र अपनी हेल्थ को लेकर टेंशन में हैं. बता दें, भारत में कोरोना के केस 6 लाख के पार हो चुके हैं.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए जानकारी दी है. उन्होंने कहा, मैंने आपकी चिंताओं को समझा है और हम इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं."
ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #RIPNTA
कोरोना वायरस महामारी के बीच जुलाई में आयोजित होने वाले दो एंट्रेंस परीक्षाओं के खिलाफ #RipNTA ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर पिछले 24 घंटों में हैशटैग #RIPNTA को लेकर 314800 से अधिक ट्वीट देखे जा चुके हैं.