Advertisement

एजुकेशन

UPSC इंटरव्यू में पूछा- दोस्त आतंकवादी संगठन में है तो कैसे लाएंगे वापस?

प्रियंका शर्मा
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • 1/9

यूपीएससी परीक्षा में चौथी रैंक हासिल करने वाले श्रेयांस कुमट ने बताया कि इंटरव्यू में किस प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं. साथ ही उन्होंने उन उम्मीदवारों को टिप्स भी दिए हैं जो पहली बार इंटरव्यू देने जा रहे हैं.

  • 2/9

श्रेयांस कुमट ने बताया इंटरव्यू में मुख्य रूप से दो चीजों पर खास ध्यान देना चाहिए. पहला डिटेल्स एप्लीकेशन फॉर्म, दूसरा- करंट अफेयर.

  • 3/9

इंटरव्यू के लिए डिटेल्स एप्लीकेशन और करंट अफेयर की अच्छे से तैयारी करनी चाहिए. क्योंकि जो भी सवाल इंटरव्यू  में पूछे जाएंगे वह इनसे ही जुड़े होंगे.

Advertisement
  • 4/9

टिप्स देते हुए उन्होंने बताया अगर आप पहली बार इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो मॉक इंटरव्यू जरूर दें. लेकिन मॉक इंटरव्यू  कितने देने हैं वह आप तय करें.

  • 5/9

श्रेयांस ने बताया आपने कभी भी इंटरव्यू नहीं दिए हैं तो थोड़े ज्यादा मॉक इंटरव्यू देने चाहिए. वहीं कुछ लोगों को ऐसा  लगता है कि मॉक इंटरव्यू देने से उनकी ओरिजिनालिटी कम हो जाती है.

  • 6/9

वहीं ओरिजिनालिटी के साथ आप फाइनल इंटरव्यू देना चाहते हैं तो मॉक इंटरव्यू इतने ज्यादा भी न हो कि आप बहुत ज्यादा फॉर्मल हो जाए और अपनी पहचान को भूल जाए. 5 से 6 मॉक इंटरव्यू काफी है. उन्होंने बताया मैंने 7 से 8 मॉक इंटरव्यू दिए थे. बता दें, श्रेयांस को इंटरव्यू में  275 में  से 184 मार्क्स मिले थे.

Advertisement
  • 7/9

श्रेयांस ने बताया, इंटरव्यू के दौरान बोर्ड मेंबर उम्मीदवार को रिलैक्स फील कराने के लिए बातचीत भी करते हैं.
मैंने इंटरव्यू को इस प्रकार लिया था जैसे मैं अपने किसी बड़े से बात कर रहा हूं.


  • 8/9

आपको बता दें, श्रेयांस  में इंटरव्यू में कई प्रकार के सवाल पूछे गए, उनमें से एक सवाल पूछा गया था कि "मान लीजिए आपके किसी दोस्त को आतंकवादी संगठन में शामिल होना है तो आप कैसे उन्हें रोकेंगे. ?

  • 9/9

इस पर श्रेयांस ने जवाब देते हुए बताया कि- "हम कुछ वैल्यूज और कई वादे दोस्तों के साथ बांटते हैं उन बातों की याद दोस्तों को दिलाने की कोशिश करुंगा. साथ ही उसे समझाने की कोशिश करुंगा कि आपके पीछे हमारा सपोर्ट रहेगा. आप लौट आएं. वह सही रास्ता नहीं है. आपको अगर अपनी कोई बात रखनी है तो सिस्टम और नियम में रहकर रखें, हम आपका पूरा साथ देंगे."


(सभी तस्वीरें- फेसबुक)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement