दक्षिण अफ्रीका के बिजनेसमैन गुप्ता ब्रदर्स इन दिनों अपने- अपने बेटों की शादी को लेकर चर्चा में है. खास बात ये है कि ये शादी उत्तराखंड के शानदार हिल स्टेशन औली में होगी. वहीं इस हाई प्रोफाइल शादी का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में जानते हैं गुप्ता ब्रदर्स के बारे में.
ये हैं गुप्ता ब्रदर्स
अजय गुप्ता , अतुल गुप्ता और राजेश गुप्ता दक्षिण अफ्रीका के जाने-माने बिजनेसमैन हैं. आज वह गुप्ता ब्रदर्स के नाम से दुनियभर में जाने जाते हैं. बता दें, तीनों भाइयों का बचपन सहारनपुर में बीता है.
(प्रतीकात्मक फोटो )
8 साल 1993 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के तीन भाई अजय गुप्ता, अतुल गुप्ता और राजेश गुप्ता आज से 26 साल पहले वह दक्षिण अफ्रीका पहुंचे थे. जहां इन तीनों भाईयों ने अपना बिजनेस शुरू किया.
(प्रतीकात्मक फोटो )
पिता बेचते थे मसाले
बताया जाता है तीनों के पिता शिवकुमार गुप्ता की सहारनपुर के रानीबाजार स्थित रायवाला मार्केट में मसाले बेचते थे. उनकी राशन की दुकान हुआ करती थी.
यहां से की है पढ़ाई
शिवकुमार ने अपने दूसरे बेटे अतुल गुप्ता को पढ़ाई के लिए दिल्ली भेज दिया था. जैसे ही पढ़ाई पूरी हुई उसके बाद उन्होंने दिल्ली के हयात होटल में नौकरी की. जिसके बाद उन्होंने कोर्स किया. वहीं अजय गुप्ता ने CA की डिग्री ली है, जबकि राजेश ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली है.
ऐसे शुरू हुआ बिजनेस
अतुल तेज दिमाग थे, उन्होंने जल्दी ही इस बात का अंदाजा लगा लिया था कि दक्षिण अफ्रीका में बिजनेस के काफी ऑप्शन हैं. यहां एक बढ़िया बिजनेस शुरू किया जा सकता है. जिसके बाद उन्होंने छोटा-सा बिजनेस शुरू किया. जिसके बाद उनका बिजनेस चल पड़ा. फिर अतुल ने दोनों भाईयों को दक्षिण अफ्रीका बुला लिया.
ये है गुप्ता ब्रदर्स का पहला बिजनेस
अतुल ने दक्षिणी अफ्रीका में सहारा कंप्यूटर्स से अपना बिजनेस शुरू किया था. जिसके बाद देखते ही देखते उनका बिजनेस पूरे दक्षिणी अफ्रीका में फैल गया. जिसके बाद उनकी अफ्रीका की नंबर वन कंपनी बनकर उभरी. अपने इस बिजनेस के साथ ही उन्होंने कोल और गोल्ड माइनिंग का बिजनेस शुरू किया जिसके बाद उन्हें कामयाबी मिलती रही. आपको बता दें, अतुल गुप्ता और राजेश गुप्ता को दक्षिण अफ्रीका की नागरिकता मिली हुई है. वहीं 1994 में ही पिता के निधन हो गया था जिसके बाद पूरा परिवार दक्षिण अफ्रीका आ गया था.
आपको बता दें, मौजूदा दौर में गुप्ता ब्रदर्स के दक्षिण अफ्रीका में कंप्यूटरिंग, माइनिंग, एयर ट्रेवल, एनर्जी, टेक्नॉलॉजी और मीडिया का बिजनेस फैला हुआ है. यहां वह कई बड़ी कंपनियों के मालिक हैं.
ये है बेटों की शादी की तारीख
पहली शादी अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी 20 जून को हो गई है. वहीं उनके छोटे भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी 22 जून यानी आज को होगी.
ये हैं बेटों की मंगेतर
सूर्यकांत की शादी हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल और शशांक की शादी दुबई के कारोबारी विशाल जलान की बेटी शिवांगी जलान से होने जा रही है.
(प्रतीकात्मक फोटो )