Advertisement

एजुकेशन

जब इंदिरा ने सोनिया से कहा था, 'डरो मत मैंने भी प्यार किया है'

aajtak.in
  • 09 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • 1/10

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज 73वां जन्मदिन है. इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे सोनिया गांधी ने अपनी सास इंदिरा गांधी से पहली मुलाकात की थी और दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी. एक इंटरव्यू में सोनिया ने अपने और इंदिरा गांधी के रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते हुए काफी कुछ बताया था.

  • 2/10

सोनिया ने कहा इंदिरा गांधी एक महान महिला होने के साथ- साथ एक प्यारी मां और बेहतरीन सास रही हैं.

  • 3/10

इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि उनकी और इंदिरा गांधी की पहली मुलाकात कहां और कैसे हुई थी. इस पर उन्होंने बताया- मेरी और इंदिरा जी की पहली मुलाकात इंग्लैंड में हुई थी. उन्होंने बताया कि मैं और राजीव गांधी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे. उस समय इंदिरा जी नेहरू नुमाइश के लिए इंग्लैंड आई थी.

Advertisement
  • 4/10

इंदिरा जी ने राजीव जी को चिट्ठी लिखी थी. जिसमें लिखा था - "आपकी फ्रेंड सोनिया से मुलाकात करना चाहती हूं, मैं उनसे बातचीत करना चाहती हूं."

  • 5/10

फिर ये बात मुझे राजीव जी ने बताई. जब इंदिरा जी इंग्लैंड आई तो वह मुझे उनके पास लेकर गए थे.

  • 6/10

मैं इंदिरा जी से मिली तो हमारी बातचीत शुरू हुई. आप ये मान लीजिए कि उन्होंने मेरा एक तरह से इंटरव्यू ले लिया था.

Advertisement
  • 7/10

सोनिया ने बताया कि मेरी इंग्लिश अच्छी नहीं थी तो ऐसे में हम दोनों की बातचीत फ्रेंच भाषा में हुई थी.

  • 8/10

जब मेरी मुलाकात इंदिरा जी से हुई तो उस समय मैं डरी हुई थी. इंदिरा जी को जब मालूम हुआ कि मैं डरा हुआ महसूस कर रही हूं तो उन्होंने मुझसे कहा- "परेशान होने की जरूरत नहीं है, मैं भी महिला हूं, मैं भी छोटी थी जैसे तुम आज छोटी हो और मैं भी एक लड़के से बहुत प्यार करती थी".

  • 9/10

सोनिया ने कहा जब उन्होंने ये सबकुछ कहा तो उनकी बातें मेरे दिल को छू गईं. जिसके बाद मैं काफी रिलेक्स महसूस करने लगी.

Advertisement
  • 10/10

आपको बता दें, सोनिया गांधी के पिता स्टिफनो माइनो नहीं चाहते थे कि उनकी शादी राजीव गांधी से हो, उन्हें दोनों की शादी मंजूर नहीं थी. लेकिन सोनिया ने अपने पिता के खिलाफ जाकर आखिरकार 1968 में राजीव गांधी से की शादी कर ली. 1983 में उन्होंने भारतीय नागरिकता स्वीकार की थी. दोनों को दो बच्चे हुए. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी.



सभी फोटो- इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement