Advertisement

एजुकेशन

अभी अधूरी है CBSE की जानकारी, SC आज सुनाएगा फाइनल फैसला, पढ़ें अपडेट्स

aajtak.in
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • 1/8

कोरोना वायरस के चलते सुप्रीम कोर्ट ने अब कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है. इसी के साथ ICSE की भी परीक्षा भी रद्द कर दी गई है.  आपको बता दें, इस मामले की सुनवाई कल हुई थी, लेकिन आज भी सुप्रीम कोर्ट परीक्षा से संबंधित मामले पर फाइनल सुनवाई करेगा. ऐसे में आज बची हुई परीक्षाओं को लेकर पूरी तरह से तस्वीर क्लियर हो जाएगी.

  • 2/8

बता दें, सीबीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षा को सुप्रीम कोर्ट ने पूरी तरह से रद्द कर दिया है, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं अब वैकल्पिक होंगी. वहीं सूत्रों का कहना है कि सीबीएसई अब परीक्षा कराने के मूड में नहीं है.

  • 3/8

किस मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

CBSE और केंद्र से सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नए नोटिफिकेशन में आंतरिक मूल्यांकन और परीक्षा के बीच विकल्प का स्पष्ट करें. साथ ही स्टेट बोर्ड एग्जाम की वर्तमान स्थिति, परीक्षाओं की तारीख के बारे में बताएं.

Advertisement
  • 4/8

कोर्ट ने आज 10:30 बजे  तक सीबीएसई से नया नोटिफिकेशन और हलफनामा मांगा है. इसमें बोर्ड को ये बताना होगा कि वो तीन लास्ट परीक्षा कौन सी होंगी और इससे रिजल्ट किस तरह तैयार किया जाएगा.

  • 5/8

वहीं केंद्र सरकार ने कहा कि हालात सामान्य होने पर सीबीएसई परीक्षा आयोजित की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट अपनी सुनवाई में बोर्ड परीक्षाओं पर बड़े फैसले लेगा,  जिसके बाद परीक्षा को लेकर नए सिरे से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जिसमें रिजल्ट की तारीख को भी स्पष्ट किया जाएगा.

  • 6/8

बिना परीक्षा कैसे होगा मूल्यांकन


10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये  ही है कि अब परीक्षा का रिजल्ट किस आधार पर तय किया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई अब रिजल्ट घोषित करने की योजना बना रही है.  छात्रों के रिजल्ट घोषित करने के लिए सीबीएसई की ओर से नई स्कीम बनाई जाएगी और उस आधार पर मूल्यांकन करके रिजल्ट जारी किया जाएगा. बताया जा रहा है कि सीबीएसई 15 जुलाई तक रिजल्ट घोषित कर सकता है. हालांकि अभी सीबीएसई की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.

Advertisement
  • 7/8

ऐसे तय हो सकता है रिजल्ट

सीबीएसई के सूत्रों ने बताया कि 10वीं और 12वीं के छात्र जिन्होंने परीक्षा पूरी कर ली है, उनका सामान्य रूप से मूल्यांकन किया जाएगा. जिन छात्रों ने 3 से अधिक पेपर दिए हैं, शेष पेपर के लिए सर्वश्रेष्ठ 3 विषयों के औसत से नंबर को जोड़ा जाएगा. जिन लोगों ने 3 पेपर दिए हैं, शेष परीक्षाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ 2 विषयों के औसत से नंबरों को जोड़ा जाएगा.

  • 8/8

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और सीबीएसई से कक्षा 12वीं की परीक्षाओं की परीक्षा को लेकर नए सिरे से नोटिफिकेशन जारी करने को कहा है. सुनवाई आज सुबह 10.30 बजे से शुरू हो जाएगी जिसके बाद परीक्षा से संबंधित अंतिम फैसला जारी किया जाएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement