Advertisement

एजुकेशन

3 शादियां, 5 बच्चे, 2 डिग्रि‍यां, जानें- डोनाल्ड ट्रंप की ये खास बातें

aajtak.in
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST
  • 1/10

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की यात्रा पर आने वाले हैं. उनके आगमन की खबरें सुर्ख‍ियों में हैं. न्यूयॉर्क शहर के बड़े हिस्से को बसाने का श्रेय ट्रंप को ही जाता है. राजनीतिक और व्यवसायिक उपलब्ध‍ियों के अलावा ट्रंप एक अच्छे एथलीट भी रहे हैं. आइए जानें- ट्रंप ने कहां से की है पढ़ाई, और कितनी डिग्र‍ियां उनके पास हैं.

  • 2/10

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप का जन्म 14 जून, 1946 को न्यूयॉर्क में हुआ था. ट्रंप के कुल पांच भाई-बहन थे. उन्होंने शुरुआती श‍िक्षा Q1 स्कूल वन हिल्स न्यूयॉर्क में पूरी की.

  • 3/10

ट्रंप के पिता फ्रेड ट्रंप जर्मन से जबकि उनकी मां मैरी ट्रंप स्कॉटिश थीं. मैरी का जन्म स्कॉटलैंड में हुआ था. फ्रेड के पहले की चारों पीढ़ियां अमेरिका के बाहर (जर्मनी) में पैदा हुई थीं. फ्रेड का परिवार न्यूयॉर्क सिटी में रहता था. 

Advertisement
  • 4/10

फ्रेड और मैरी की शादी 1936 में हुई थी. न्यूयॉर्क में ही 14 जून 1946 को डोनाल्ड ट्रंप का जन्म हुआ. फ्रेड ने भी खुद को न्यूयॉर्क सिटी के सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलेपर के रूप में स्थापित किया था. जिनकी विरासत को ट्रंप ने संभाला और दुनिया के कई देशों तक बढ़ाया.

  • 5/10

ट्रंप के बचपन की बात करें तो 13 साल की उम्र में न्यूयॉर्क सैन्य अकादमी में वो पढ़ने गए. वो पढ़ाई के अलावा खेलों में भी रुचि रखते थे. कॉलेज के दिनों में स्टार एथलीट और छात्र नेता भी रहे. साल 1964 में स्नातक की डिग्री ली.

  • 6/10

ट्रंप ने इन 2 यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई

फोर्डहाम विश्वविद्यालय में दो साल पढ़ाई करने के बाद ट्रंप ने रियल एस्टेट पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से पढ़ाई भी की है.  उन्होंने इस विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड कॉमर्स के रियल एस्टेट अध्ययन से डिग्री ली. ये विभाग उस समय अमेरिका में मौजूद इस क्षेत्र के गिने-चुने स्टडी सेंटर्स में से एक था.

Advertisement
  • 7/10

भाई की मौत के चलते छोड़ी लत

अपने पांच भाई-बहनों में ट्रंप चौथे नंबर पर आते थे. ट्रंप से छोटे भाई फ्रेड जूनियर की 1981 में ज्यादा शराब पीने के कारण मौत हो गई थी. इस घटना ने ट्रंप को पूरी तरह से बदल दिया. तब से उन्होंने प्रण लिया कि वो कभी शराब और सिगरेट को हाथ नहीं लगाएंगे.

  • 8/10

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन शादियां की हैं. उनकी सबसे पहली पत्नी इवाना से उनके तीन बच्चे हैं. पहली शादी से उनकी बेटी इवांका वर्तमान में ट्रंप की सीनियर एडवाइजर भी हैं. उनकी पहली पत्नी और चेक गणराज्य मूल की मॉडल इवाना जेलनिकोवा ने 31 दिसंबर 1977 को सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड जूनियर का जन्म दिया था. इसके अलावा तीसरा बेटा एरिक भी है.

  • 9/10

उनकी दो पत्न‍ियों से भी एक-एक बच्चे हैं. दूसरे नंबर की पत्नी मार्ला मैपल्स से उनकी एक बेटी टिफनी है. वहीं वर्तमान में उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप से एक बेटा है जिसका नाम बैरन है. बैरन की उम्र अभी 14 साल है.

Advertisement
  • 10/10

वर्ष 2015 की फोर्ब्स के अनुसार ट्रंप की सम्पत्तियां करीब चार बिलियन डॉलर के करीब हैं. इसके अलावा न्यूयॉर्क शहर का करीब आधा हिस्सा डेवलेप करने का श्रेय भी ट्रंप को जाता है. राजनीति में सक्रिय होने से पहले ट्रंप टीवी पर बहुत सक्रिय रहे हैं. एनबीसी टीवी पर उनका एक रियलिटी शो काफी समय तक चला.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement