दिल्ली में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद के लिए अरविंद केजरीवाल ने शपथ ले ली
है. उनके साथ 6 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. आइए जानते हैं इन 6
मंत्रियों के बारे में, जिनकी निगरानी में 5 साल दिल्ली की सरकार चलने वाली
है.
केजरीवाल सरकार में मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन,
कैलाश गहलोत और राजेंद्र पाल गौतम मंत्री हैं. आपको बता दें, केजरीवाल
इनमें से किसी को भी मंत्रिमंडल से ड्रॉप नहीं करना चाहते थे. यही वजह है
कि केजरीवाल नई सरकार में अपनी पुरानी टीम के साथ दोबारा काम करने के लिए
तैयार हैं. आइए, जानते हैं उनके मंत्रियों के बारे में
मनीष सिसोदिया
1997
से लेकर 2005 तक मनीष सिसोदिया ने एक पत्रकार के तौर पर काम किया.
उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो और कुछ समय तक एक न्यूज चैनल में काम किया. इसके
बाद वह एक एनजीओ में काम करने लगे. पत्रकार से राजनेता बने सिसोदिया
केजरीवाल के साथ 2006 से हैं. साल 2011 में वह अन्ना हजारे आंदोलन में
चर्चा में आए थे. जिसके बाद वह केजरीवाल के करीबी बन गए.वह साल 2013 से
केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे हैं.
इमरान हुसैन
दिल्ली सरकार के 2015-2020 तक के कार्यकाल में
पर्यावरण मंत्रालय के साथ खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्रालय संभाल चुके
इमरान हुसैन ने एक बार फिर से मंत्री पद की शपथ ली है. उन्होंने जामिया
मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से बिजनेस स्टडीज में ग्रेजुएशन किया है.
हुसैन शुरुआत से ही सामाजिक और राजनीतिक जागरूकता फैलाने के काम में आगे
रहा करते थे.
सत्येंद्र जैन
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ
आर्किटेक्ट्स से आर्किटेक्चर में ग्रेजुएट सत्येंद्र जैन, पहले केंद्रीय
लोक निर्माण विभाग में एक अधिकारी थे. आर्किटेक्चर कंसल्टेंसी कंपनियों की
स्थापना के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. वह बाद में भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना
हजारे के आंदोलन में शामिल हो गए. वह आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक
सदस्य हैं. जैन केजरीवाल के मंत्रिमंडल में 2013 और 2015 में मंत्री थे.
उन्हें शहर भर के मुहल्ला क्लीनिकों के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य
सेवाओं में सुधार का श्रेय दिया जाता है.
राजेंद्र पाल गौतम
राजेंद्र पाल गौतम
ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री ली है. 2014 में आम आदमी
पार्टी में शामिल होते वक्त वकालत की प्रैक्टिस करते थे. उन्हें 2015 में
दिल्ली विधानसभा के लिए चुना गया था.
कैलाश गहलोत
कैलाश गहलोत नई दिल्ली के
नजफगढ़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह केजरीवाल सरकार में
दूसरी बार मंत्री बनने जा रहा रहे हैं. परिवहन मंत्री जैसे बड़े मंत्रालय
के साथ कई अन्य मंत्रालय संभालने वाले कैलाश गहलोत पर केजरीवाल ने दोबारा
भरोसा जताया है.
गोपाल राय
गोपाल राय ने लखनऊ विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र
में पोस्ट- ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. 2015 में राय पहली बार विधानसभा के
लिए चुने जाने के बाद दिल्ली कैबिनेट का हिस्सा बने थे.