Advertisement

एजुकेशन

CBSE ने सिलेबस घटाया, छात्र बोले- 'भगवान तेरी लीला अपरंपार'

aajtak.in
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST
  • 1/10

नये सत्र 2020-21 के लिए सरकार की ओर से सीबीएसई का सिलेबस 30 फीसदी तक घटा दिया गया है. सीबीएसई ने नया पाठ्यक्रम अपनी वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया है. सीबीएसई के इस फैसले पर ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया पर #CBSE लगातार ट्रेंड कर रहा है. यहां देख‍िए कि किस तरह नेटिजंस जोक अपलोड कर रहे हैं, जिसे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

  • 2/10

कोराेना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देश में स्कूल बंद हैं. स्कूल बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से सिखा रहे हैं. बदले हुए माहौल को देखते हुए सरकार ने सीबीएसई के सिलेबस को 30 प्रतिशत तक घटाने का निर्णय लिया है. इसे लेकर मीम्स भी बनाया गया है.

  • 3/10

जिसके बाद सीबीएसई ने नये सत्र 2020-21 का नया करीकुलम छात्रों के लिए जारी कर दिया है. बता दें कि सिलेबस में ये बदलाव सिर्फ नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए किया गया है. इस फैसले पर टॉपर्स के लिए वायरल हो रहा एक मीम आप भी देख‍िए.

Advertisement
  • 4/10

टॉपर्स के लिए तैयार एक मीम ये भी देख‍िए जिसमें दिखाया जा रहा है कि तैयारी के बाद अगर आपके सिलेबस से वो चेप्टर हटा दिया जाए तो कैसा महसूस होता है. ट्विटर पर इस मीम्स पर भी खूब प्रतिक्र‍ियाएं मिली हैं.

  • 5/10

इस बारे में मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोख‍रियाल निशंक ने ट्वीट करके कहा कि लर्निंग एचीवमेंट के महत्व को ध्यान में रखते हुए और मुख्य अवधारणाओं को बरकरार रखते हुए सिलेबस को 30% तक तर्कसंगत बनाने का निर्णय लिया गया है. उनके ट्वीट करने के बाद ही मीम्स की बाढ़ आ गई.

  • 6/10

बता दें कि छात्र सीबीएसई की आध‍िकारिक वेबसाइट या यहां दिए गए लिंक के माध्यम से पूरा करीकुलम देख सकते हैं. इसमें डिलीटेड विषयों को लेकर भी छात्रों ने खूब मजाक किए हैं.

Advertisement
  • 7/10

बता दें कि सिलेबस कम होने के बाद JEE NEET के जरिये डॉक्टर इंजीनियर बनने का सपना देख रहे छात्र भी परेशान हैं. उनके मन में भ्रम है कि कहीं ऐसा न हो कि जो विषय उन्हें बारहवीं या दसवीं में न पढ़ाए जाएं, वो भी प्रतियोगी परीक्षाओं के सिलेबस में हो.

  • 8/10

वहीं आम छात्र सीबीएसई और सरकार के इस फैसले की खूब वाहवाही कर रहे हैं. सबसे ज्यादा इस मीम पर लोग प्रतिक्र‍ियाएं दे रहे हैं. छात्रों को अब सिलेबस कम होने पर कोर्स पूरा होने की चिंता काफी कम हो गई है.

  • 9/10

वहीं सबसे टॉपर्स यानी पढ़ाकू स्टूडेंट्स को लेकर भी खूब मीम बने हैं. जिसमें उनके बारे में कहा जा रहा है कि वो अगर सिलेबस कम न भी होता और क्लास भी न लगती तो भी टॉप कर जाते.

Advertisement
  • 10/10

टॉपर्स पर तैयार एक ये मीम भी देख‍िए जो प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि वहीं दूसरी तरफ सिलेबस कम होने को लेकर एक विवाद भी खड़ा हो गया है. सिलेबस से डेमोक्रेसी, पॉपुलेशन जैसे चेप्टर हटाने का जमकर विरोध हो रहा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement