भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. दक्षिणी रेलवे ने विभिन्न स्पोर्ट्स कोटा पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दक्षिणी रेलवे आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrcmas.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 02 जनवरी 2023 तय की गई है.
पदों का विवरण: इस भर्ती अभियान के तहत VII CPC पे मैट्रिक्स का लेवल 2/3 और 4/5 पदों पर कुल 21 रिक्तियों को भरा जाएगा. नीचे देखें भर्ती की डिटेल्स.
VII CPC पे मैट्रिक्स का लेवल 4/5: 5 पद
VII CPC पे मैट्रिक्स का लेवल 2/3: 16 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 21 पद
कौन कर सकता है आवेदन: लेवल 2 / 3 पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटमीडिएट) पास होना चाहिए. वहीं लेवल 4/5 पद पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है.
नोट कर लें ये तारीख: इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 02 जनवरी तय की गई है. वहीं असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, लाहौल और स्पीति जिले और हिमाचल के जिला चंपा का पांगी सब-डिवीजन, अंडमान और निकोबार और लक्षदीप द्वीप समूह और विदेश में रहने वाले उम्मीदवार के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 जनवरी तय की गई है.
आवेदन शुल्क: आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों, पूर्व कर्माचरियों और दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि बाकी सभी उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा.
जानें कितना मिलेगा वेतन: इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का वेतन कुछ इस प्रकार रहेगा
लेवल 2: 19,900 रुपये
लेवल 3: 21,700 रुपये
लेवल 4: 25,500 रुपये
लेवल 5: 29,200 रुपये
आयुसीमा: इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक ही होनी चाहिए.
ऐसे करें अप्लाई: >इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iroams.com पर जाएं
>यहां वेबसाइट पर दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें
>अब फॉर्म में मांगी गई जानकारी सबमिट करें
>अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
>आवेदन फीस जमा करें
>सभी जानकारी सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.