सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए कई विभागों में आवेदन का सुनहरा मौका है. हम आपको वैंकेंसी की डिटेल और आवेदन की तारीख संबंधित जानकारी दे रहे हैं. जिसकी मदद से आप अपनी इच्छा एवं योग्यता के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं.
OPSC Group B Recruitment 2021: ओडिशा लोक सेवा आयोग ने ओपीएससी ग्रुप बी भर्ती 2021 होम्योपैथी और आयुर्वेदिक शाखाओं के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. इसके तहत 356 चिकित्सा अधिकारी पदों पर भर्ती की जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 15 मई से शुरू होने जा रही है. आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2021 है. होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के लिए रजिस्ट्रेशन 21 मई, 2021 से शुरू होगा और आवेदन की आखिरी तारीख 29 जून 2021 है. आधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
UIDAI Assistant Manager Recruitment 2021: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्मार्ट गवर्नमेंट (NISG) ने असिस्टेंट मैनेजर (Compliance & Technical), पद लखनऊ के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक औक योग्य उम्मीदवार 20 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को B.Tech/B.E./MBA/PGDM होना आवश्यक है. इस नौकरी से जुड़ी और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
SBI Clerk Recruitment 2021: सरकारी बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए भारतीय स्टेट बैंक में आवेदन का शानदार मौका है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक दो नहीं बल्कि, 5237 पदों पर भर्ती भरने जा रहा है. आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से जूनियर एसोसिएट्स पद के लिए आवेदन किया जा सकता है. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 17 मई 2021 है. यहां क्लिक कर आपको मिलेगी इस नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी
PSCB Recruitment 2021: पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने क्लर्क और अन्य पदों पर नौकरियां निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार PSCB की आधिकारिक साइट pscb.in पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि कुल 865 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन की आखिरी तारीख 20 मई है. इस भर्ती के माध्यम से प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक, क्लर्क-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर, आईटी अधिकारी और स्टेनो टाइपिस्ट पदों को भरा जाएगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन और बाकी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
Education Recruitment Board Punjab Master Cadre Recruitment 2021: पंजाब शिक्षा विभाग ने 2392 सरकारी टीचर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. मास्टर कैडर के शिक्षकों के लिए की जा रही भर्तियों के लिए उम्मीदवार 17 मई तक आवेदन कर सकते हैं. दरअसल, अंग्रेजी टीचर 899 पद (बॉर्डर एरिया), गणित 595 पद (बैकलॉग), अंग्रेजी 380 पद (बैकलॉग), विज्ञान 518 (बैकलॉग) पदों पर भर्तियां की जाएंगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.