Advertisement

करियर

Paper Leak Series: एक-दो नहीं, इतनी बार लीक हो चुके हैं राजस्थान भर्ती के पेपर

जयकिशन शर्मा
  • जयपुर,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST
  • 1/6

राजस्थान में पेपर लीक का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. कड़े नियम-कानून और सख्ती को ताक पर रखते हुए सॉल्वर गैंग अपने मंसूबों में लगातार कामयाब हो रही है. कम से कम वैकेंसी वाली भर्ती के लिए भी भारी संख्या में बेरोजगार युवा पहले आवेदन करते हैं, पूरी मेहनत से तैयारी करते हैं, दूर-दराज इलाकों में पड़े परीक्षा केंद्रों पर पहुंचते हैं और आखिर में पेपर लीक हो जाता है. यह एक या दो बार की बात नहीं बल्कि कई बार हो चुका है. अब भर्ती आते ही युवाओं को परीक्षा रद्द होने के खतरा रहता है. 24 दिसंबर (शनिवार) को राजस्थान सीनियर टीचर पेपर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. आइए जानते हैं राजस्थान में अब तक कौन-कौन से पेपर लीक हो चुके हैं.
 

  • 2/6

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)
सितंबर 2021 में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए 26 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. 16 लाख उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे थे लेकिन पेपर लीक हो गया. परीक्षा रद्द हुई जिसे बाद में फरवरी 2022 में आयोजित किया गया. जांच में खुलासा हुआ कि परीक्षा से तीन दिन पहले स्ट्रांग रूम से पेपर लीक हुआ था.

  • 3/6

पटवारी भर्ती परीक्षा
राजस्थान में पटवारी पद पर कुल 5,378 भर्तियां निकाली गई थी. इस भर्ती के लिए करीब 15.62 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था. पेपर लीक मामले में भरतपुर से 12 लोगों का गिरोह पकड़ा गया था.

Advertisement
  • 4/6

वन रक्षक भर्ती
13 नवंबर 2022 (रविवार) को राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवा बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित की गई फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का सेकंड शिफ्ट का पेपर लीक हुआ था.पुलिस ने एक सरकारी कर्मचारी समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया था जबकि राज्य के 6 जिलों में दर्जनों संदिग्धों से पूछताछ की थी.
 

  • 5/6

पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा
राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा भी पेपर लीक करने वाले गिरोह से बच नहीं पाई थी. 16 मई 2022 को राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का एक पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दिया गया था.

  • 6/6

जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा
6 दिसंबर 2020 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर भर्ती  परीक्षा (JEN Exam) आयोजित किया गया था. कुल 533 वैकेंसी के लिए 31,752 उम्मीजवार परीक्षा देने पहुंचे थे लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. तब पेपर लीक मामले में भरतपुर से 5 लोगों को अरेस्ट भी किया गया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement