Advertisement

करियर

डिजिटल फ्रॉड के जमाने में बनिए साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, एक कोर्स और पैसा ही पैसा!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST
  • 1/7

आज के डिजिटल दौर में ऑनलाइन फ्रॉड, हैकिंग और स्कैम्स बेहद नॉर्मल हो गया है. ऐसे में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की डिमांड लगातार बढ़ रही है. कंपनियां ऐसे प्रोफेशनल ढूंढ रही हैं, जो उनके डेटा और सिस्टम को सुरक्षित कर सकें. 

  • 2/7

साइबर क्राइम का शिकार होकर कई लोग अपनी पूरी जिंदगी की कमाई खो देते हैं. ऐसे में अगर आप भी साइबर क्राइम को रोकने के लिए और डिजिटल सिस्टम को सही तरह से काम करने के लिए काम करना चाहते हैं तो ये कोर्स कर अपना करियर बना सकते हैं. 

 

  • 3/7

लोकल लेवल से लेकर नेशनल लेवल तक अलग-अलग रोल के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं. इनका काम कंप्यूटर नेटवर्क, सर्वर और डेटा को सुरक्षित रखने का होता है. इससे लोगों की डिवाइस पर आने वाले सभी चीजों पर नजर रखी जाती है. 

Advertisement
  • 4/7

वहीं, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का काम होता है कि वे किसी भी सिस्टम में मौजूद बग को पहचाने और साइबर अटैक से उन्हें बचाए. इस फील्ड में कई तरह के जॉब रोल मौजूद हैं जैसे साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट, एथिक हैकर और नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर.

  • 5/7

अगर आप भी इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो, 12वीं के बाद से इस फील्ड से जुड़े कोर्स कर सकते हैं. बता दें कि 12वीं के बाद आप  साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट बनने के लिए बीसीए, बीटेक कंप्यूटर साइंस या आईटी, बीएससी आईटी, बीएससी इन साइबर सिक्योरिटी जैसे कोर्स कर सकते हैं. 

  • 6/7

इसके अलावा आप ग्रेजुएशन के बाद एमसीए, एमटेक, एमएम इन साइबर सिक्योरिटी, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं. आप चाहे तो ऑनलाइन कोर्स भी ट्राई कर सकते हैं. 

Advertisement
  • 7/7

साइबर सिक्योरिटी एक उभरता हुआ करियर है. इसमें आपको आपकी स्किल के बेसिस पर अच्छी सैलरी मिलती है. आमतौर पर फ्रेशर्स के लिए इस फील्ड में लगभग 4 से 6 लाख रुपये सालाना मिल सकता है. वहीं, अनुभवी लोगों के लिए पैकेज सालाना 10 से 20 लाख हो सकता है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement