त्रिशूल, अस्त्र शक्ति, सेंटिनल स्ट्राइक... PAK-चीन बॉर्डर पर खतरों से लड़ने के लिए सेना की जबरदस्त तैयारी

भारतीय सेना ने 'न्यू नॉर्मल' नीति के तहत पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि कोई आतंकी हमला युद्ध माना जाएगा. इसका तुरंत जवाब मिलेगा. 2025 पहलगाम हमले के बाद बनी यह नीति मजबूत हुई है. तीन सैन्य अभ्यास चल रहे है- त्रिशूल (पाक सीमा, 20,000 जवान), अस्त्र शक्ति (लद्दाख, ड्रोन-तोपें), सेंटिनल स्ट्राइक (राजस्थान, रात ऑपरेशन). सेना पाक-चीन खतरों के लिए तैयार है भारतीय सेना.

Advertisement
चीन सीमा के पास लद्दाख में भारतीय सेना की रॉकेट फोर्स टारगेट प्रैक्टिस करती हुई. (Photo: Indian Army) चीन सीमा के पास लद्दाख में भारतीय सेना की रॉकेट फोर्स टारगेट प्रैक्टिस करती हुई. (Photo: Indian Army)

शिवानी शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

भारतीय सेना के दक्षिण-पश्चिमी कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह ने साफ चेतावनी दी है कि भारत पर कोई भी आतंकी हमला अब युद्ध माना जाएगा. उन्होंने कहा कि 'न्यू नॉर्मल' नीति के तहत ऐसी घटना पर तुरंत और सख्त जवाब दिया जाएगा. यह चेतावनी 2025 के पहलगाम हमले के बाद बनी इस नई नीति पर आधारित है. सेना तीन बड़े अभ्यास चला रही है, जो पाकिस्तान और चीन जैसे खतरों से निपटने की तैयारी दिखाते हैं.

Advertisement

पहलगाम हमला: जो बदल गया सबकुछ

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भयानक आतंकी हमला हुआ. यह 2008 के मुंबई हमलों के बाद सबसे बड़ा हमला था. आतंकियों ने निर्दोष लोगों को निशाना बनाया, जिसमें कई पर्यटक मारे गए. भारत ने इसका जवाब ऑपरेशन सिंदूर से दिया. हमारी सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया और भारी नुकसान पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: गुरिल्ला वारफेयर... तालिबान लड़ाकों की वो ताकत जो पाक आर्मी पर पड़ रही भारी, कौन कहां मजबूत?

पाकिस्तान ने इसे अपने ऊपर हमला माना, लेकिन भारत ने साफ कहा कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस घटना के बाद न्यू नॉर्मल नीति बनी, जिसमें आतंकी हमले को सीधे युद्ध माना जाएगा. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान फिर ऐसा करेगा, तो भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. यह नीति सेना को तेज और मजबूत बनाती है.

Advertisement

तीन अभ्यास: सेना की ताकत का प्रदर्शन

भारतीय सेना अभी तीन बड़े अभ्यास कर रही है. ये अभ्यास रॉकेट, आर्टिलरी, ड्रोन और संयुक्त कार्रवाइयों पर फोकस करते हैं. ये पाकिस्तान सीमा और लद्दाख में हो रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: 4 मिनट में पाकिस्तान के अंदर अटैक, 25% चीन भी रेंज में... ब्रह्मोस-2 मिसाइल पर काम जल्द शुरू

एक्सरसाइज त्रिशूल: पाकिस्तान सीमा पर तीनों सेनाओं का अभ्यास

यह सबसे बड़ा अभ्यास है, जिसमें सेना, नौसेना और वायुसेना साथ काम कर रही है. 30 अक्टूबर 2025 से शुरू हुआ. गुजरात के कच्छ और राजस्थान में चल रहा है. 20,000 से ज्यादा जवान हिस्सा ले रहे हैं. सर क्रीक इलाके के पास फोकस है, जो पाकिस्तान सीमा के पास है.

राफेल लड़ाकू विमान, ब्रह्मोस मिसाइल और टी-90 टैंक इस्तेमाल हो रहे हैं. अभ्यास में आर्टिलरी चलाना, ड्रोन और संयुक्त हमले शामिल हैं. पाकिस्तान ने डरकर अपने फाइटर जेट तैनात कर दिए हैं. यह अभ्यास दिखाता है कि भारत किसी भी खतरे का सामना करने को तैयार है.

यह भी पढ़ें: हिरोशिमा में गिरे बम से 100 गुना ताकतवर, दुनिया के 80% तटीय शहर रेंज में... खतरनाक है पुतिन का पोसाइडन

एक्सरसाइज अस्त्र शक्ति: लद्दाख की बर्फीली चोटियों पर ताकत

लद्दाख की ठंडी ऊंचाइयों में यह अभ्यास चल रहा है. नॉर्दर्न आर्मी कमांडर ने इसे देखा. लंबी दूरी की तोपों की गड़गड़ाहट, ड्रोन झुंड (स्वार्म), काउंटर-यूएएस (ड्रोन रोकने की कार्रवाई) और कमांडो हमले यहां दिखे. यह थिएटर-लेवल अभ्यास है, जो नई तकनीक और एकजुटता दिखाता है. 

Advertisement

ऊंचाई पर लड़ाई की तैयारी के लिए बिल्कुल सही. यह सटीकता, शक्ति और एकता का नजारा है. चीन सीमा पर नजर रखते हुए यह अभ्यास भारत की अटल भावना दिखाता है.

एक्सरसाइज सेंटिनल स्ट्राइक: राजस्थान में रात के अभ्यास

राजस्थान के जयपुर और महाजन फायरिंग रेंज में 28 अक्टूबर से शुरू. यह एकीकृत फायरिंग अभ्यास है, जिसमें आधुनिक तोपें, घातक गोला-बारूद और रात के ऑपरेशन शामिल हैं. जमीनी कार्रवाई, हवाई हमले और आर्टिलरी का मिश्रण. 

थार रेगिस्तान में हो रहा, जो पश्चिमी सीमा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है. यह अभ्यास सेना को तेज और सटीक बनाता है. ये अभ्यास ड्रोन स्वार्म, आग्नेयास्त्र चालाना और संयुक्त कार्रवाइयों पर जोर देते हैं. सेना की ताकत और नवाचार दिखाते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement