S-400 मेंटेनेंस, ड्रोन, माउंटेन रडार... 67000 करोड़ के डिफेंस प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, जानिए क्या है खास

भारत अपने रक्षा क्षमता को बढ़ाने की लगातार कोशिशें कर रहा है. इसी क्रम में तीनों सेनाओं की क्षमता बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपये की मंजूरी दी गई है. यह फंड तीनों सेनाओं के विभिन्न प्रोजेक्ट्स को पूरा करेगा.

Advertisement
रूसी मूल का एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम (Photo: Ministry of Defense of Serbia) रूसी मूल का एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम (Photo: Ministry of Defense of Serbia)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

पाकिस्तान और चीन से बढ़ते तनाव के बीच भारत अपने डिफेंस को मजबूत करने की हर संभव कोशिश कर रहा है. मंगलवार को भारत ने 67,000 करोड़ रुपये के रक्षा प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी. इन प्रोजेक्ट्स में लंबे समय तक टिकने वाले ड्रोन और माउंटेन रडार जैसे सैन्य हार्डवेयर की खरीद और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अहम भूमिका निभाने वाले रूसी मूल की एस-400 मिसाइल सिस्टम के वार्षिक मेंटेनेंस का कॉन्ट्रैक्ट शामिल है.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारत की सैन्य ताकत को बढ़ाने के मकसद से इन प्रोजेक्ट्स को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (Defence Acquisition Council, DAC) की तरफ से मंजूरी दी गई.

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि DAC ने लगभग 67,000 करोड़ रुपये की लागत के कई प्रस्तावों को मंजूरी दी. इसमें भारतीय वायु सेना के सी-17 और सी-130जे ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट फ्लिट के लिए मेंटेनेंस प्रोग्राम को भी मंजूरी दी गई.

भारतीय नौसेना के लिए नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी

मंत्रालय ने कहा कि इंडियन नेवी के लिए कॉम्पैक्ट ऑटोनॉमस सरफेस क्राफ्ट, ब्रह्मोस फायर कंट्रोल सिस्टम और लांचर की खरीद, बराक-1 प्वाइंट डिफेंस मिसाइल सिस्टम के अपग्रेड को मंजूरी दी गई.

कॉम्पैक्ट ऑटोनोमस सर्फेस क्राफ्ट की खरीद से नेवी को पनडुब्बी रोधी युद्ध अभियानों में खतरों का पता लगाने, खतरों का वर्गीकरण करने और उन्हें निष्क्रिय करने की क्षमता मिलेगी.

Advertisement

भारतीय वायुसेना की क्षमता भी बढ़ेगी

नए रक्षा प्रोजेक्ट्स में भारतीय वायुसेना के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में काम करने वाले माउंटेन रडार की खरीद और Saksham/Spyder हथियार सिस्टम को एडवांस बनाने की मंजूरी दी गई. माउंटेन रडार की खरीद से पर्वतीय क्षेत्र में सीमाओं के पार हवाई निगरानी की क्षमता बढ़ेगी.

मंत्रालय ने कहा कि Saksham हथियार सिस्टम को एडवांस बनाने से भारत की वायु रक्षा क्षमता में बढ़ोतरी होगी. इसमें कहा गया है कि तीनों सेनाओं के लिए मध्यम ऊंचाई वाले लंबे समय तक उड़ान भरने वाले (Medium Altitude Long Endurance, MALE) रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट (RPA) की खरीद के लिए भी प्रारंभिक मंजूरी (AoN) दे दी गई है. प्रस्तावित MALE RPAs कई पेलोड और हथियार ले जा सकते हैं और लंबे समय तक चलने वाले मिशनों के लिए लंबी दूरी पर काम कर सकते हैं.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इनसे सशस्त्र बलों की चौबीसों घंटे निगरानी और युद्ध क्षमता में शानदार बढ़ोतरी होगी. डीएसी ने सी-17 और सी-130जे फ्लीट के रखरखाव के लिए शुरुआती मंजूरी दी है.

एस-400 मिसाइल सिस्टम के मेंटेनेंस के लिए भी कॉन्ट्रैक्ट को मिली मंजूरी

रूसी मूल के एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने पाकिस्तान के साथ हालिया संघर्ष के दौरान उल्लेखनीय काम किया था. इसी सिस्टम की मदद से भारत ने पाकिस्तान के हमलों को नाकाम किया था. DAC ने इसकी अहमियत को देखते हुए मिसाइल सिस्टम के व्यापक सालाना मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट को भी मंजूरी दी है.

Advertisement

आर्मी के लिए थर्मल-इमेजर-आधारित ड्राइवर नाइट-साइट की खरीद के लिए शुरुआती मंजूरी दी गई है जो टैंकों में काम करेगी. मंत्रालय ने कहा कि इससे बीएमपी यानी की रात में संचालन की क्षमता बढ़ेगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement