अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और रूस के बीच बढ़ते व्यापार, खासकर तेल और डिफेंस सौदों से नाराज़ हैं. उन्होंने रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों, जैसे भारत और चीन पर बड़ा टैरिफ लगाने की धमकी दी है. यह टैरिफ भारत के फार्मास्यूटिकल्स, टेक्सटाइल और आईटी जैसे निर्यातों को प्रभावित कर सकता है. भारत पर तो 25% टैरिफ लगा भी दिया.
भारत-रूस डिफेंस व्यापार: कितना और क्या?
भारत और रूस का डिफेंस रिश्ता दशकों पुराना है. रूस भारत का सबसे बड़ा और भरोसेमंद हथियार सप्लायर रहा है. 1960 के दशक से भारत रूस (तब सोवियत यूनियन) से हथियार खरीद रहा है. आज भी भारत की सेना में इस्तेमाल होने वाले हथियारों और उपकरणों का बड़ा हिस्सा रूस से आता है. कुछ मुख्य आंकड़े और सौदे इस प्रकार हैं...
यह भी पढ़ें: भारत के दुश्मनों पर बरसेंगी इजरायली मिसाइलें... सुखोई में ब्रह्मोस के साथ LORA तैनात करने की प्लानिंग
वॉल्यूम और हिस्सेदारी
यह भी पढ़ें: वेपन डील, डिफेंस साझेदारी और हाइपसोनिक मिसाइल-बॉम्बर पर बहुत कुछ... गेमचेंजर होगा इस बार पुतिन का इंडिया दौरा
बड़े डिफेंस सौदे
S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम: 2018 में भारत ने रूस से 5 S-400 सिस्टम खरीदने का सौदा किया, जिसकी कीमत $5.43 बिलियन (लगभग 43,000 करोड़ रुपये) थी. यह सौदा भारत की हवाई रक्षा को मजबूत करने के लिए है. इसकी डिलीवरी 2021 से शुरू हो चुकी है.
मिग-29 और सुखोई-30 MKI जेट: भारत की वायुसेना में 260 से ज्यादा सुखोई-30 MKI जेट हैं, जो रूस से खरीदे गए हैं. इसके अलावा मिग-29 और मिग-21 जैसे लड़ाकू विमान भी रूस से आए हैं.
T-90 टैंक: भारतीय सेना के पास 1,000 से ज्यादा T-90 टैंक हैं, जो रूस से खरीदे गए हैं. इनकी कीमत अरबों रुपये में है.
नौसेना के लिए हथियार: रूस ने भारत को किलो-क्लास सबमरीन, तलवार-क्लास फ्रिगेट और ब्रह्मोस मिसाइल (रूस के साथ मिलकर बनाई गई) दी हैं.
AK-203 राइफल्स: 2019 में भारत ने रूस से 7.5 लाख AK-203 राइफल्स खरीदने का सौदा किया, जिनमें से 70,000 रूस से आएंगे. बाकी भारत में बन रहे हैं. इसकी लागत करीब $1 बिलियन है.
अन्य सहयोग
रूस भारत को हथियारों के स्पेयर पार्ट्स, मेंटेनेंस और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर देता है. भारत और रूस मिलकर ब्रह्मोस मिसाइल का विकास और निर्यात कर रहे हैं, जिसे अब फिलीपींस जैसे देश खरीद रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अब भारत के दुश्मन पर ड्रोन से गिरेंगी मिसाइलें... DRDO ने किया सफल परीक्षण
ट्रंप क्यों चिढ़े?
डोनाल्ड ट्रंप की नाराज़गी की दो मुख्य वजहें हैं...
रूस-यूक्रेन युद्ध और तेल व्यापार: 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पश्चिमी देशों ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाए. इसके बावजूद भारत और चीन रूस से सस्ता तेल खरीद रहे हैं. भारत 2024-25 में रूस से 43.2% तेल (2.08 मिलियन बैरल प्रतिदिन) खरीद रहा है, जो उसकी कुल तेल जरूरत का बड़ा हिस्सा है.
ट्रंप का मानना है कि भारत और चीन का रूस से तेल खरीदना रूस की युद्ध मशीन को चला रहा है. वह चाहते हैं कि रूस यूक्रेन के साथ शांति समझौता करे. इसके लिए उन्होंने रूस के व्यापारिक साझेदारों पर 500% टैरिफ लगाने की धमकी दी है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की अपनी ही मिसाइल से भयानक तबाही होते-होते बची, न्यूक्लियर फैसिलिटी के पास गिरी शाहीन-3
डिफेंस व्यापार पर नाराज़गी
भारत का रूस से S-400 सिस्टम खरीदना अमेरिका को पसंद नहीं आया. अमेरिका ने 2017 में CAATSA (Countering America’s Adversaries Through Sanctions Act) कानून बनाया, जो रूस, ईरान, और उत्तर कोरिया से हथियार खरीदने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाता है. भारत के S-400 सौदे के बाद अमेरिका ने भारत पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी, लेकिन तब भारत को छूट मिल गई.
अब ट्रंप की नई नीति रूस से किसी भी तरह के व्यापार (तेल, हथियार, आदि) को रोकने की है. वह चाहते हैं कि भारत रूस से हथियार खरीदना बंद करे और अमेरिका से हथियार ले.
टैरिफ की धमकी
ट्रंप ने एक बिल को समर्थन दिया है, जिसे सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने पेश किया. यह बिल रूस से व्यापार करने वाले देशों (जैसे भारत और चीन) के सामान पर 500% टैरिफ लगाएगा. इसका मतलब है कि अगर भारत अमेरिका को दवाइयां, कपड़े या आईटी सेवाएं बेचता है, तो उन पर 5 गुना ज्यादा टैक्स लगेगा. यह बिल अगस्त 2025 में अमेरिकी सीनेट में पेश हो सकता है. इसमें 84 सीनेटरों का समर्थन है.
भारत-रूस डिफेंस व्यापार क्यों जरूरी?
भारत के लिए रूस से डिफेंस व्यापार कई कारणों से जरूरी है...
टैरिफ का भारत पर असर
अगर ट्रंप का टैरिफ लागू हुआ, तो भारत को कई समस्याएं हो सकती हैं...
यह भी पढ़ें: क्या ब्रह्मोस की कॉपी है ओरेश्निक मिसाइल, जिससे रूस ने यूक्रेन पर किया जवाबी हमला, एक बार में 6 जगह हमले में सक्षम
भारत की रणनीति
भारत इस स्थिति से निपटने के लिए कई कदम उठा रहा है...
aajtak.in