नाग मिसाइल, टॉरपीडो और तोप... तीनों सेनाओं के लिए ₹79 हजार करोड़ की मंजूरी, बढ़ेगी ताकत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में DAC ने 23 अक्टूबर 2025 को 79,000 करोड़ के प्रस्ताव मंजूर किए. सेना के लिए NAMIS मिसाइल, GBMES जासूसी सिस्टम, HMV वाहन खरीदने को कहा है. नौसेना के लिए LPD जहाज, ALWT टॉरपीडो, 30mm तोप और वायुसेना के लिए CLRTS/DS ड्रोन सिस्टम. ये खरीदारी सेना की क्षमता बढ़ाएंगी, आत्मनिर्भर भारत को मजबूत करेंगी.
Advertisement
ये है नाग मिसाइल सिस्टम (ट्रैक्ड) Mk-II (NAMIS) जो दुश्मन के टैंक, बख्तरबंद वाहन और बंकर उड़ा देता है. (File Photo: ADGPI)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (DAC) ने 23 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में बैठक की. इस बैठक में सेना, नौसेना और वायुसेना के विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिनकी कुल राशि लगभग 79,000 करोड़ रुपये है. ये खरीदारी सेना की क्षमता को मजबूत करेंगी, खासकर सीमा पर दुश्मन से लड़ने और आपदा राहत में. ये कदम भारत की सुरक्षा को नई ऊंचाई देंगे.
Advertisement
भारतीय सेना के लिए नई ताकत: तीन महत्वपूर्ण खरीदारी
DAC ने भारतीय सेना के तीन प्रस्तावों को हरी झंडी दिखाई. ये 'आवश्यकता की स्वीकृति' (AoN) हैं, यानी खरीदारी की शुरुआत. ये सेना को दुश्मन के खिलाफ ज्यादा घातक और लॉजिस्टिक सपोर्ट में मजबूत बनाएंगी.
शिवानी शर्मा