मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड, लॉरेंस का करीबी... कौन है गोल्डी बरार जिसकी अमेरिका में मारे जाने की उड़ी अफवाह

मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी कनाडा भाग गया था. इसके बाद वह वहीं से पंजाब में अलग अलग वारदातों को अंजाम देने के लिए साजिश रचता रहा है. गोल्डी की 5 अलग-अलग तस्वीरें पंजाब पुलिस के डोजियर में हैं, तस्वीरें देखने से पता चलता है की हालात के साथ वो अपना हुलिया बदलता रहा है.

Advertisement
गोल्डी बराड़ विदेश में रहकर भारत में अपराध करता रहा है गोल्डी बराड़ विदेश में रहकर भारत में अपराध करता रहा है

परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

Gangster Goldie Barar Case: जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खास गुर्गे गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) के अमेरिका में मारे जाने की खबर आई है. दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में गोल्डी बराड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि अमेरिकी पुलिस ने गोल्डी बराड़ की हत्या के दावों को खारिज कर दिया है.

पुलिस का कहना है कि वे इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि जिस शख्स की अमेरिका के कैलिफोर्निया में हत्या की गई है, वह गोल्डी बराड़ नहीं था. अब सवाल ये है कि भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी गोल्डी बराड़ के मारे जाने की अफवाह कैसे फैली? ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये कुख्यात अपराधी या यूं कहें कि आतंकी गोल्डी बराड़ है कौन?

Advertisement

कौन है गोल्डी बराड़?
पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ का जन्म 1994 में हुआ था. गोल्डी के पिता शमशेर सिंह पंजाब पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर थे. अपराध की दुनिया में गोल्डी की एंट्री उसके चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद हुई. इस हत्या में यूथ कांग्रेस लीडर गुरलाल पहलवान का नाम सामने आया था. इसके बाद गोल्डी ने गुरलाल पहलवान की हत्या करा दी. फिर गोल्डी ने 29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर और कांग्रेस पार्टी के नेता सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा में हत्या करवा दी थी. वह 2021 से कनाडा में रह रहा है और वहां से पंजाब में एक मॉड्यूल के जरिए काम करता है. बराड़ पंजाब के फरीदकोट जिले का मूल निवासी है.

A+ कैटगरी का गैंगस्टर है गोल्डी बराड़ 
इस हत्याकांड के बाद गोल्डी कनाडा भाग गया. इसके बाद वह वहीं से पंजाब में अलग अलग वारदातों को अंजाम देने के लिए साजिश रचता रहा है. गोल्डी की 5 अलग-अलग तस्वीरें पंजाब पुलिस के डोजियर में हैं, तस्वीरें देखने से पता चलता है की हालात के साथ वो अपना हुलिया बदलता रहा है. गोल्डी A+ कैटगरी का गैंगस्टर है और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है.

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है गोल्डी बराड़ 
गोल्डी बराड़ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है. लॉरेंस इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद है.  ऐसे में गोल्डी कनाडा से बैठकर ही लॉरेंस का गैंग चलाता है. पंजाब के फरीदकोट जिले की एक अदालत ने गुरलाल सिंह की हत्या के मामले में गोल्डी बराड़  के खिलाफ एक गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. 16 से अधिक आपराधिक मामलों में गोल्डी बरार की तलाश है. वह भारत से कनाडा भाग गया था.

गोल्डी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस
पिछले दिनों इंटरपोल ने गोल्डी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. गोल्डी बराड़ ने कनाडा में बैठकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी. इस मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से भी पूछताछ की गई थी. गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई दोनों कॉलेज के समय से ही साथ में हैं. गोल्डी पर हत्या, हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश रचने और हथियारों की तस्करी करने का आरोप है.

गोल्डी बराड़ ने बदला ठिकाना
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद गोल्डी बराड़ के ठिकाना बदलने की भी खबर सामने आई थी. सूत्रों के मुताबिक, गोल्डी बराड़ पर कनाडा में जानलेवा हमला हो सकता है, इसलिए वह नई जगह छोड़कर चला गया है. तमाम सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आने और विरोधी गैंग्स से खुद की जान को खतरे को देखते हुए गैंगस्टर गोल्डी ने यह रास्ता खोजा है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, गोल्डी बराड़ का नया ठिकाना इस वक्त कैलिफोर्निया की FRESNO सिटी में (अमेरिका) है. इनपुट मिला है कि गोल्डी एक सेफ हाउस में रह रहा है और अपने इंटरनेशनल सोर्स का इस्तेमाल कर रहा है.

Advertisement

अफवाह थी हिरासत में लेने की खबर
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की हत्या के बाद गोल्डी के अमेरिका के कैलिफोर्निया से हिरासत में लेने की खबर सामने आई थी. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मीडिया से बात में इस बात की पुष्टि भी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने भारतीय एजेंसियों से बात की है. हालांकि, बाद में ये महज एक अफवाह निकली थी. इसके बाद विपक्षी दलों ने भगवंत मान पर निशाना भी साधा था. 

गोल्डी ने कुछ दिन पहले किया था ये दावा
अमेरिका में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इसी साल अप्रैल के महीने में एक शख्स की रूस में बेरहमी से हत्या करवाने का दावा किया था. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ ने एक पोस्ट में दावा किया था कि उसने अपने गैंग की मुखबरी करने वाले अजय राणा की रूस में बेरहमी से हत्या करवा दी है. अपनी पोस्ट में बराड़ ने दावा किया कि कुख्यात गैंगस्टर भुप्पी राणा जो उसका धुर विरोधी भी है, उसने अपने गैंग के एक सदस्य अजय राणा को मुखबिर बनाकर गोल्डी के गैंग में एंट्री करवाई थी. अजय राणा नाम का शख्स गोल्डी के करीबियों के साथ घुल मिल गया था और गोल्डी बराड़ समेत उसके गैंग के मेंबर्स की लोकेशन और एक्टिविटी को ट्रैक करने लगा था. पोस्ट में गोल्डी बराड़ ने दावा कि अजय ने उसके गैंग में एंट्री की और पुलिस को लगातार मुखबरी की, जिससे उसके कई प्लान फेल हो गए थे.

Advertisement

पंजाब पुलिस ने चलाया था अभियान
पिछले साल सितंबर में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीब एक हजार गुर्गों को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू किया था. इस काम के लिए पांच हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए गए थे. इसी बीच खबर आई थी कि कनाडा के पीनीपेग सिटी में भारत से फरार गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए ली थी. खालिस्तान समर्थक सुक्खा की हत्या के मद्देनजर पंजाब में रेड अलर्ट भी जारी किया था.

हनी सिंह को भी दी थी धमकी
दो साल पहले यानी जून 2022 में हरदेश सिंह उर्फ हनी सिंह के मैनेजर रोहित छाबड़ा के फोन पर धमकी भरा कॉल आया था. कॉल करने वाले ने अपने आप को गोल्डी बराड़ बताया था और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. इसके बाद मैनेजर को उसी नंबर से कॉल और वॉइस नोट आए थे और धमकी दी गई थी. तब पुलिस ने हनी सिंह की शिकायत पर आईपीसी की धारा 387 (जबरन वसूली के लिए व्यक्ति को मौत या गंभीर चोट के डर में डालना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया था. 

Advertisement

गोल्डी को आतंकी घोषित कर चुकी है सरकार
कनाडा और अमेरिका में रहते हुए भारत में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया था. उसको गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया था. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के राइट हैंड कहे जाने वाले गोल्डी को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का मास्टरमाइंड माना जाता है. उसके इशारे पर ही बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने सिंगर की हत्या की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement