Chandauli: खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बहू ने घरवालों को किया बेहोश, लाखों के जेवर लेकर फरार

UP News: यूपी के चंदौली में एक बहू अपने ससुराल वालों को बेहोश करके घर में रखे सारे सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गई. परिजनों ने बहू के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज करा दी है.

Advertisement
घर का जेवर लेकर फरार हुई बहू घर का जेवर लेकर फरार हुई बहू

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST
  • घरवालों को बेहोश कर जेवर लेकर फरार हुई बहू
  • बैग लेकर जाती हुई सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

UP News: यूपी के चंदौली में एक बहू घर में रखे सारे सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गई है. बहू ने पहले तो अपने घर के सभी सदस्यों को डिनर में नशीला पदार्थ खिला दिया. जब सभी लोग गहरी नींद में सो गए. तो वह घर में रखे सारे जेवर लेकर फरार हो गई. सुबह जब लोगों की नींद खुली तो लोगों ने देखा कि घर की बड़ी बहू लापता है और घर में रखे गहने भी गायब हैं. तो उनके होश उड़ गए.

Advertisement

इसके बाद परिजनों ने बहू के मायके सहित तमाम रिश्तेदारों में पता करने की कोशिश की. काफी ढूंढने के बाद भी जब कोई जानकारी हाथ नहीं लगी तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. वहीं, पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वह आरोपी महिला की तालाश में जुट गई है.    

चंदौली के डिप्टी एसपी अनिल राय के मुताबिक, 'जितेंद्र कौर सोनी नाम की 30 वर्षीय महिला है, जिसकी शादी मैंनाताली कस्बे में हुई थी. उसकी सास गुरमीत कौर ने सूचना दी है कि उनकी बहू जेवरात लेकर जब सभी लोग सोए हुए थे, उस समय चली गई है. इस मामले में केस रजिस्टर कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है.'

दरअसल, दीनदयाल नगर के वेस्टर्न बाजार मोहल्ले में नरेंद्र पाल का परिवार रहता है. इनके बड़े बेटे सन्नी सिंह की शादी बस्ती की रहने वाली जितेंद्र कौर सोनी से 8 साल पहले हुई थी. सनी सिंह का एक 5 साल का बेटा भी है. 2 और 3 अप्रैल की दरमियानी रात  नरेंद्र पाल का परिवार खाना खाकर सोया था. सुबह जब नींद खुली तो पता चला कि उनकी बहू घर से गायब है. जब लोगों ने घर की तलाशी ली तो पता चला कि घर की अलमारी में रखे तकरीबन छह से सात लाख रुपये कीमत के गहने भी गायब हैं.

Advertisement

इसके बाद परिवारवालों ने घर के बाहर गली में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो देखा कि उनकी बहू रात के करीब ढाई बजे बैग लेकर घर से बाहर जाते हुए दिखाई दी. घर की बहू को इस तरह से फरार होता देख परिजन काफी हैरान थे. 

परिजनों का आरोप है कि उनकी बहू ने रात के खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया था जिससे उनको गहरी नींद आ गई. इस कारण उनको बहू के घर से बाहर निकलने की जानकारी नहीं हो पाई. उसने घर के पालतू कुत्ते को भी नशीला पदार्थ खिला दिया था. लेकिन सिर्फ अपने बेटे को उसने नशीला पदार्थ नहीं खिलाया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement