प्रियंका गांधी और उनके पति की 78 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है. वायनाड में पर्चा भरते समय एफिडेविट में इस चल-अचल संपत्ति का उल्लेख किया गया था. महाराष्ट्र चुनाव में महायुति के लिए दिल्ली से निर्णय लिया गया है जहाँ अतिम शाह, शिंदे, अजित पवार और फडणवीस की बैठक हुई. बड़े नेताओं के नामांकन का दिन था, जब हेमंत सोरेन ने बरहेट से पर्चा भरा और आदित्य ठाकरे ने रोड शो के बाद नामांकन किया. वहीं, बिहार में पोस्टर वॉर छिड़ गई है जिसमें आरजेडी ने JDU को शराबबंदी पर घेरा. मैली यमुना पर राजनीति शुरू हो गई है जहाँ केजरीवाल को चुनौती देने के बाद बीजेपी नेता नदी में नहाए.