दशहरे या दीवाली पर बाइक या स्कूटर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको बताते हैं उन टू-व्हीलर्स के बारे में जो त्योहारों के इस सीजन के आस पास ही लॉन्च होने वाले है. जानिए इनके फीचर्स...
Hero Passion iSmart
हीरो मोटोकॉर्प का अपडेटेड वर्जन है हीरो पैशन आईस्मार्ट, जो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें हीरो की लेटेस्ट आई3एस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. 10 सेकेंड के बाद बाइक इंजन ऑफ और क्लच दबाने से ऑन होने की तकनीक के अलावा इस बाइक में बाकी कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इस बाइक में पहले की तरह 110cc का इंजन लगा होगा जो 65 किमी प्रति लीटर (kmpl) के करीब माइलेज देगा. इसकी कीमत 58,767 रुपये के करीब है.
Hero Zir
अगर आप एक एडवेंचर स्कूटर की तलाश में हैं तो आपको इसपर जरूर गौर फरमाना चाहिए. इस स्कूटर में स्पोर्ट्स बाइक की भी झलक देखने को मिलेगी. लंबी सीट के साथ काफी स्टाइलिश नजर आने वाले इस स्कूटर में 150cc का इंजन लगा है. इसकी कीमत 80 हजार रुपये के करीब है और ऐसी उम्मीद है कि यह साल के आखिरी तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा.
Honda PCX125
2014 के ऑटो एक्सपो में होंडा PCX125 को पेश किया गया था. यह प्रीमियम स्कूटर भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है. स्कूटर को इंजन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और वी-मैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा. PCX125 में स्मार्ट नेविगेशन, स्मार्ट पावर और थेफ्ट प्रूफ सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसकी कीमत करीब 85 हजार रुपये होगी.
Bajaj Pulsar VS400
लिस्ट में आखिरी नाम है मोस्ट अवेटिंग सुपर क्रूजर बाइक बजाज VS400 का. इस बाइक में 372.3cc क्षमता वाला इंजन लगा होगा जो 40bhp का पावर और 32Nm टॉर्क जनरेट करेगा. इसकी कीमत 1 लाख 80 हजार रुपये के करीब है. पहले यह दीवाली पर लॉन्च होने वाली थी लेकिन अब जनवरी तक इसके लॉन्च होने की उम्मीद है.