स्वीडिश फर्नीचर कंपनी Ikea ने भारत में अपना पहला स्टोर खोल लिया है. (Photo-AP)
4 लाख स्कॉयर फुट में फैला ये स्टोर दूसरों से कम दाम में सामान बेच कर अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाएगा. (Photo-AP)
Ikea की योजना 2025 तक भारत में 25 स्टोर खोलने की है. ये स्टोर 9 शहरों में खोले जाएंगे. (Photo-AP)
इसके साथ ही अगले साल जैसे ही मुंबई में यह अपना स्टोर खोलेगा, वैसे ही ऑनलाइन शॉपिंग भी शुरू करेगा. (Photo-AP)
Ikea ने भारत में अब तक 4500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसमें से एक हजार करोड़ रुपये का निवेश इस स्टोर पर किया गया है. 6 साल पहले Ikea ने 10,500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई थी. (Photo-AP)
Ikea के ग्लोबल सीईओ जेस्पर ब्रॉडिन ने कहा कि हम काफी धारदार रणनीति अपनाने वाले हैं. हम काफी सस्ते दामों पर अपने उत्पाद बेचेंगे. (Photo-AP)
Ikea इंडिया 7500 से ज्यादा उत्पाद यहां पेश करेगा. (Photo-AP)
इनमें से एक हजार उत्पादों को वह 200 रुपये व उससे सस्ते दामों पर बेचेगा. 500 उत्पाद सिर्फ 100 रुपये या उससे कम में बेचे जाएंगे. (Photo-PTI)
Ikea इंडिया के डेप्यूटी चीफ एग्जीक्यूटिव पैट्रिक एंटोनी ने कहा कि हम भारत में अपने निवेश को बहुत सकारात्मक तरीके से देखते हैं. जब हम आए थे, तब हम सकारात्मक आउटलुक लेकर आए थे, लेकिन अब हमें पता है कि यहां की इकोनॉमी काफी मजबूत है. अब हम यहां पर ज्यादा मौके देख रहे हैं. (Photo-AP)
स्टोर में फर्नीचर से लेकर रेस्तरां का भी इंतजाम किया गया है. स्टोर का वेयरहाउस भी काफी विशाल है. (AP फोटो- Ikea के ग्लोबल सीईओ जेस्पर ब्रॉडिन)