Advertisement

बिजनेस

रेसिंग बाइक जैसा स्टाइल है इस स्कूटर में...

aajtak.in
  • 10 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST
  • 1/8

इटली की ऑटो कंपनी Piaggio की सहयोगी Aprilia ने भारत में एक 150cc का स्कूटर SR 150 लॉन्च करने का ऐलान किया है. इसकी कीमत 65,000 रुपये (पुणे एक्स शोरूम) होगी.

  • 2/8

काफी दिनों से लगातार ऑटो जगत में इस स्कूटर का इंतजार किया जा रहा था.

  • 3/8

कंपनी इसे महाराष्ट्र में बनाएगी और इसकी बिक्री सितंबर से शुरू होगी जबकि आने वाले कुछ दिनों में इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी.

Advertisement
  • 4/8

इसे स्पोर्टी लुक वाले स्कूटर के बाजार को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसे यूरोपियन स्कूटर का डिजाइन दिया गया है.

  • 5/8

यंगस्टर को यह डिजाइन पसंद आएगा क्योंकि इसका डिजाइन कंपनी की स्पोर्ट्स बाइक RSV1000 R से इंस्पायर्ड है.

  • 6/8

इस स्कूटर के फ्रंट अप्रॉन में हेडलाइट लगाया गया है और हैंडल बार में इंडिकेटर्स दिए गए हैं.

Advertisement
  • 7/8

इंस्ट्रूमेंट कंसोल में स्पीडोमीटर और ओडोमीटर के लिए ट्विन पॉड अनालॉग सिस्टम है. इसके साथ ही टेल लाइट्स और इंडिकेटर्स के लिए लाइट्स दिए गए हैं.

  • 8/8

इसमें Aprilia रेसिंग बाइक की ही तर्ज पर पांच स्पोक वाला 14 इंच का एलॉय व्हील लगाया गया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement