Advertisement

बिजनेस

पहले अफवाह, अब MD के रिटायरमेंट ने इस बड़े बैंक की बिगाड़ी चाल

aajtak.in
  • 24 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • 1/7

बीते कुछ दिनों से बैंकों की सेहत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं. हालांकि, बैंकों की ओर से बार—बार सफाई देकर इन आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की गई है. इन अफवाहों की वजह से बैंकों के शेयर भी गिर रहे हैं.

  • 2/7

सिर्फ इंडसइंड बैंक की बात करें तो इसके शेयर भाव में 250 रुपये से भी ज्यादा की गिरावट आई है. पहले इस बैंक को अफवाह की वजह से नुकसान हुआ और अब एमडी के रिटायरमेंट की वजह से शेयर लुढ़के हैं.

  • 3/7

दरअसल, इंडसइंड बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ रोमेश सोबती के सेवानिवृत्त होने का असर पड़ा है. इस वजह से बैंक के शेयरों में 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को इंडसइंड बैंक के शेयर 29.99 प्रतिशत गिरकर 339 रुपये के भाव पर पहुंच गए, जो इसका एक साल का निचला स्तर है.

Advertisement
  • 4/7

बैंक के मुताबिक सुमंत कथपालिया 24 मार्च, 2020 से अगले तीन साल के लिए बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ होंगे.

  • 5/7

बीते हफ्ते अफवाह उड़ी कि इंडसइंड बैंक की फाइनेंशियल कंडीशन यानी आर्थिक सेहत ठीक नहीं है. इस खबर की वजह से इंडसइंड बैंक के शेयर में 50 फीसदी तक की गिरावट आ गई.

  • 6/7

हालांकि, बैंक ने शेयरहोल्डर्स को बताया कि अफवाहों पर ध्यान न दें और हमारी आर्थिक स्थिति बिल्कुल ठीक है. बैंक ने कहा कि उसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) पिछली तिमाही अक्टूबर से दिसंबर के बीच, 2.18 फीसदी थी. हम उम्मीद करते हैं कि वर्तमान तिमाही सकल एनपीए पिछली तिमाही की तुलना में बहुत अधिक है.

Advertisement
  • 7/7

बहरहाल, सिर्फ 7 कारोबारी दिन में इंडसइंड बैंक के शेयर 65 फीसदी तक लुढ़क चुके हैं. अगर रुपये के हिसाब से बात करें तो शेयर भाव में 250 रुपये से अधिक की गिरावट आई है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement