Advertisement

बिजनेस

राष्ट्रपति ट्रंप के साथ CEO राउंडटेबल, ये दिग्गज हो सकते हैं शामिल

दिनेश अग्रहरि
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • 1/8

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को दो दिवसीय भारत यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचे हैं. अपनी भारत यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आध‍िकारिक मुलाकात के अलावा देश के कई दिग्गजों से भी मुलाकात करेंगे. वह मंगलवार को दिल्ली में देश के कारोबार जगत के करीब एक दर्जन दिग्गज CEO से भी मिलेंगे. (फोटो: रॉयटर्स)

  • 2/8

अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ सीईओ राउंड टेबल में शामिल होने वाले प्रमुख दिग्गजों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) मुकेश अंबानी प्रमुख हो सकते हैं. मुकेश अंबानी भारत ही नहीं एश‍िया के सबसे धनी कारोबारी हैं और उनके रिलायंस इंडस्ट्रीज का बिजनेस कई देशों में फैला हुआ है. रिलायंस ने अमेरिका के कई शेल गैस प्रोजेक्ट में निवेश किया है.

  • 3/8

यह राष्ट्रपति ट्रंप की पहली भारत यात्रा है. मंगलवार को दोपहर 3 बजे दिल्ली के अमेरिकी दूतावास में सीईओ राउंड टेबल का आयोजन किया गया है. इसमें राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात भारत के कारोबार जगत के दिग्गज सीईओ से होगी. इस दौरान अमेरिका की कई बड़ी कंपनियों के सीईओ भी होंगे. (फोटो: Narendra Modi_Official)

Advertisement
  • 4/8

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस बैठक में टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भी शामिल हो सकते हैं. टाटा समूह की सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस का काफी कारोबारी हित अमेरिका से जुड़ा हुआ है. अमेरिका के कई शहरों में बड़े पैमाने पर टीसीएस के क्लाइंट हैं. इस बैठक का पूरी तरह से समन्वय अमेरिकी दूतावास द्वारा किया जा रहा है.

  • 5/8

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने वाले सीईओ में शामिल हो सकते हैं. महिंद्रा समूह ने अमेरिका में करीब 1 अरब डॉलर का निवेश कर रखा है. इसके अलावा समूह ने वहां 1 अरब डॉलर के और निवेश का वादा किया है. गौरतलब है कि पीएम मोदी के आमंत्रण पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी की दो दिवसीय भारत यात्रा पर आए हैं.

  • 6/8

राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मुलाकात में भारती एयरटेल के मुख‍िया सुनील भारती मित्तल भी शामिल हो सकते हैं. एयरटेल ब्रैंड नाम से टेलीकॉम सेवाएं देने वाली भारती एयरटेल भारत में मुश्किल में चल रही है, लेकिन दुनिया के कई देशों में उसका कारोबार सफल है. अमेरिका में यह चुनाव का वर्ष है और ट्रंप फिर राष्ट्रपति के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, ऐसे में भारतीय कारोबार जगत उनसे मिलना मुनासिब समझ रहा है.

Advertisement
  • 7/8

राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात में लार्सन ऐंड टूब्रो (L&T) के चेयरमैन ए.एम नाईक भी शामिल हो सकते हैं. L&T मुंबई मुख्यालय वाली एक बहुराष्ट्रीय भारतीय कंपनी है.  भले ही राष्ट्रपति ट्रंप ने अभी किसी बड़ी ट्रेड डील से इंकार कर दिया है, लेकिन कारोबार जगत को उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच कारोबारी रिश्तों में आगे और सुधार होगा. (फोटो: रचित गोस्वामी)

  • 8/8

इस सीईओ राउंड टेबल में बायोकॉन की सीएमडी किरण मजूमदार शॉ भी शामिल हो सकती हैं. बायोकॉन बेंगलुरु मुख्यालय वाली एक दवा कंपनी है जिसका कारोबार अमेरिका सहित दुनिया के 120 देशों तक फैला हुआ है. राष्ट्रपति ट्रंप इस दौरान इन संभावनाओं पर विचार कर सकते हैं कि भारत और अमेरिका के बढ़ते कारोबारी रिश्ते को किस तरह से और मजबूत किया जाए, तथा इसे नए आयाम तक किस तरह से पहुंचाया जाए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement