Advertisement

बिजनेस

तस्वीरों में देखें Moto G4 Plus की खासियत

aajtak.in
  • 17 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST
  • 1/8

मोटोरोला ने भारत में दो नए स्मार्टफोन Moto G4 और Moto G4 Plus लॉन्च किए हैं.

  • 2/8

2GB रैम और 16GB मेमोरी वाले Moto G Plus की कीमत 13,499 रुपये है जबकि 3GB रैम वाला वैरिएंट 14,999 रुपये में मिलेगा.

  • 3/8

Moto G4 Plus में ऑटो लेजर फोकस के साथ फेस डिटेक्ट ऑटोफोकस से लैस कैमरा है जो पहले से बेहतर होगा.

Advertisement
  • 4/8

इसमें 16 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

  • 5/8

इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है जो काफी फास्ट है.

  • 6/8

इसमें 'फ्लिप टु डू नॉ़ट डिस्टर्ब' और 'पिक अप टु स्टॉप रिंग' मोड दिए गए हैं. यानी किसी का फोन आ रहा है तो सिर्फ फोन टेबल से उठाते ही वाइब्रेशन में मोड में चला जाएगा. 

Advertisement
  • 7/8

इस स्मार्टफोन्स में स्नैपड्रैगन 617 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो मल्टी टास्किंग के लिए बेहतर होगा.

  • 8/8

इसकी बैट्री 3,000 mAh की है जो Moto G3 से बेहतर बैट्री बैकअप देगी और टर्बो चार्जिंग भी फीचर सपोर्ट करेगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement