दिल्ली के राजपथ पर चल रहे 'हुनर हाट' के लिए बुधवार का दिन बेहद खास रहा. दरअसल, सबको चौंकाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'हुनर हाट' में पहुंच गए.
हुनर हाट में पीएम मोदी ने लिट्टी-चोखा खाया और कुल्हड़ में चाय भी पी. इसके साथ ही उन्होंने हाट में मौजूद कलाकारों के साथ मुलाकात भी की.
इस दौरान पीएम मोदी एक दिव्यांग महिला पेंटर से भी मिले. महिला पेंटर ने PM मोदी को अपनी कामयाबी की कहानी बताई. आइए जानते हैं महिला ने क्या कहा...
दिव्यांग महिला ने बताया कि उसने दिल्ली हाट के बाहर फुटपाथ पर 100 रुपये में अपनी बनाई पेंटिंग्स को बेचना शुरू किया था. महिला के मुताबिक उसने ‘हुनर हाट’ के बारे में सुना और यहां पेंटिंग्स बेचकर कमाई की.
महिला से जब पीएम मोदी ने पूछा कि अभी कितनी कमाई होती है. इस पर महिला ने बताया कि उसने अपना घर खरीद लिया है. महिला पेंटर के मुताबिक उसने कहीं से ट्रेनिंग नहीं ली है.
महिला की इस कामयाबी को पीएम मोदी ने भी सराहा. इसके साथ ही उन्होंने
दिव्यांग महिला से हुई बातचीत का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया
है.
बता दें कि अल्पसंख्यक मंत्रालय की उस्ताद योजना के तहत 'हुनर हाट' का आयोजन होता है. देश के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले इस 'हुनर हाट' में देशभर के दस्तकार और कारीगर भाग लेते हैं.
सरकार का दावा है कि पिछले लगभग 2 साल में दो दर्जन से ज्यादा 'हुनर हाट' के जरिये 2 लाख 65 हजार कारीगरों, शिल्पकारों, दस्तकारों, खानसामों और उनसे जुड़े हुए लोगों को रोजगार या रोजगार के मौके मुहैया कराए गए हैं. इसमें बड़ी संख्या में महिला दस्तकार भी शामिल हैं. वहीं, अगले 5 सालों में 100 से ज्यादा 'हुनर हाट' आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.