बीते साल जून में MG मोटर इंडिया ने Hector के जरिए भारतीय ऑटो मार्केट में एंट्री की थी. इस लग्जरी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
MG मोटर ने बताया है कि महज आठ महीने में ही हेक्टर की 50 हजार से अधिक यूनिट्स की बुकिंग हो गई है. वहीं कंपनी अभी तक हेक्टर की करीब 20 हजार इकाइयों की बिक्री कर चुकी है.
एमजी मोटर इंडिया के अधिकारी गौरव गुप्ता ने बताया कि कंपनी टिअर-1 और टिअर-2 शहरों में आउटलेट की संख्या बढ़ाकर इस गति को तेज करने की कोशिश करेगी.
गुप्ता ने बताया कि इस साल की तीसरी तिमाही में सात सीटों वाले हेक्टर प्लस को बाजार में उतारकर हम भारत में हेक्टर ब्रांड को आगे बढ़ाएंगे. इसके अलावा कंपनी दीपावली तक एमजी ग्लोस्टर को भी बाजार में उपलब्ध कराने की योजना बना रही है.
बता दें कि मौजूदा समय में Hector 4 वेरियंट्स स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प वेरियंट में उपलब्ध है. इस कार को पेट्रोल, पेट्रोल हाइब्रिड और डीजल इंजन के साथ खरीदा जा सकता है.
इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 12.48 लाख रुपये से 17.28 लाख रुपये तक है.