भारतीय बाजार में किआ सेल्टॉस की मजबूत पकड़ के बाद अब दक्षिण कोरियाई कंपनी जल्द ही एक और शानदार SUV लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में इसके प्रोडक्शन वर्जन को पेश किया था.
दरअसल, अब Kia Motors इंडिया ने अपनी Kia Sonet सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की तस्वीरें जारी कर दी हैं. नई Sonet का आधिकारिक तौर पर 7 अगस्त को डेब्यू किया जाएगा. लेटेस्ट स्कैच में SUV की एक्सटीरियर और इंटीरियर जानकारी सामने आई है.
Kia Seltos और Carnival MPV के बाद Kia Sonet कंपनी की दूसरी एसयूवी होगी और भारत में तीसरा प्रोडक्ट होगा. इसका काफी डिजाइन और स्टाइल प्रोडक्शन से पहले कॉन्सेप्ट कार जैसा ही दिख रहा है जो ऑटो एक्स्पो 2020 में पेश किया गया था.
दरअसल Kia Sonet एक सब-4-मीटर SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) है. Sonet में समान चौड़ी टाइगर नोज ग्रिल के साथ 3D स्टेपवेल जियोमेट्रिक ग्रिल मेश पैटर्न दिया जाएगा. भारतीय बाजार में किआ सोनेट का मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और टाटा नेक्सॉन से मुकाबला होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से 13 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इस लुक किआ सेल्टॉस से अलग होगा. कंपनी ने इसे ज्यादा स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की है.
अगर इंजन की बात करें तो इसमें हुंडई वेन्यू वाला इंजन दिया गया है. Kia Sonet में तीन इंजन विकल्प मिलेंगे. पहला 82 bhp 1.2-पेट्रोल इंजन, दूसरा 99 bhp 1.5-लीटर डीजल इंजन, जो सेल्टॉस से लिया गया है और तीसरा 118 bhp 1.0-लीटर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन होगा.
ट्रांसमिशन के तौर पर किआ सोनेट में कंपनी 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक यूनिट देगी. हालांकि, Sonet में एक क्लच-लेस IMT या इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया जाएगा जो हाल ही में Hyundai Venue में पेश किया गया है.
Sonet के Kia UVO कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ आने की भी संभावना है. Kia का कहना है कि Sonet में एक्टिव और पैसिव सेफ्टी उकरण शामिल किए जाएंगे, इसमें 6 एयरबैग्स दिए जाएंगे, जिसमें फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग्स शामिल हैं.