Advertisement

बिजनेस

कंपनी ने भेजा है जरूरी मेल, चेक करें वर्ना कट जाएगी आपकी सैलरी

aajtak.in
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • 1/7

अकसर देखा गया है कि लोग कंपनी की ओर से भेजे गए ई-मेल को चेक नहीं करते हैं. लोगों को लगता है कि कंपनियां सिर्फ बर्थडे कार्ड या न्‍यू- ज्‍वाइनिंग के मेल ही भेजती हैं.

  • 2/7

अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इस आदत को तुरंत सुधार लें और कंपनी के ई-मेल को जरूर चेक करें. अगर ऐसा नहीं किया तो आपकी सैलरी भी कट सकती है.  

  • 3/7

क्‍या है मेल?
दरअसल, वित्त वर्ष 2019-20 खत्‍म होने को है. इससे पहले सभी कंपनियां अपने कर्मचारियों से ईमेल के जरिए इन्वेस्टमेंट प्रूफ यानी आपके निवेश का सबूत मांग रही हैं. 

Advertisement
  • 4/7

इसके जरिए वह आपके द्वारा टैक्स बचाने के लिए किए गए निवेश की जानकारी लेती हैं और इसी के आधार पर सैलरी से टीडीएस (स्रोत पर टैक्स कटौती) काटती है. कई बार ऐसा होता है कि हम इन्वेस्टमेंट तो कर चुके होते हैं लेकिन उसकी रसीद ऐन वक्त पर नहीं मिलती नतीजा हम अपना इन्वेस्टमेंट प्रूफ कम दिखा पाते हैं और सैलरी कट जाती है.

  • 5/7

आपको क्‍या देना होगा?
ऐसा मेल अगर आपके पास भी आया है तो आपको भी इन्वेस्टमेंट प्रूफ देने होंगे. उदाहरण के लिए लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, ELSS म्यूचअल फंड, PPF, होम लोन, ट्यूशन फीस और एजुकेशन लोन के प्रूफ दिए जा सकते हैं.

  • 6/7

अगर मेल नहीं देखा तो... 
अगर आपने कंपनी की ओर से भेजे गए जरूरी मेल को इग्नोर कर दिया तो टीडीएस काटने के बाद ही सैलरी आपके बैंक अकाउंट में आएगी.

Advertisement
  • 7/7

कहने का मतलब ये है कि अगर आप चाहते हैं कि आपकी सैलरी ना कटे तो समय पर अपने सभी प्रूफ जमा करा दें. बता दें कि आम बजट 2020 में सरकार ने वैकल्पिक टैक्‍स स्‍लैब का ऐलान किया है. इसके बारे में जानकारी के लिए यहां पढ़ें- नया स्लैब Vs पुराना स्लैब, जानें- बेहतर कौन?

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement