Advertisement

बिजनेस

कैशलेस लेन-देन हुआ फायदेमंद, ये हैं इस हफ्ते की 5 अच्छी खबरें

विकास जोशी
  • 05 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • 1/7

इस हफ्ते सरकार की कई अहम बैठकें हुईं. केंद्रीय कैबिनेट और जीएसटी परिषद की बैठक हुई. इन बैठकों में और इसके अलावा कई अच्छी खबरें आपके लिए इस हफ्ते आई हैं. आगे हम आपको बता रहे हैं इस हफ्ते की 5 अच्छी खबरें.

  • 2/7

कैशलेस लेनदेन पर छूट:
अगर आप कैशलेस लेनदेन करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. शुक्रवार को हुई जीएसटी परिषद की बैठक में कैशलेस लेन देन करने वालों को 2 फीसदी तक की छूट देने के प्रस्ताव पर विचार किया गया. जल्द ही इसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्ल‍िक करें.

  • 3/7

सरकार के साथ इंटर्नश‍िप:
अब आपकी गर्मी की छुट्टियां बेकार नहीं जाएंगी. आप इन गर्मी की छुट्टियों में सरकार के साथ इंटर्नशिप कर सकते हैं.  भारतीय डाक‍ व‍िभाग ने इंटर्नश‍िप का मौका दिया है. डाक व‍िभाग के साथ इंटर्नश‍िप करने के दौरान आपको 10 हजार रुपये का स्टाइपेंड भी मिलेगा.

Advertisement
  • 4/7

डाक विभाग की तरह ही एसबीआई फाउंडेशन भी दो महीने की इंटर्नश‍िप दे रही है. इसमें आपको रिसर्च इंटर्न के तौर पर शामिल किया जाएगा. इस दौरान आपको सोशल और रोजगार के मोर्चे पर रिसर्च करने के प्रोजेक्ट में फाउंडेशन की मदद करनी होगी. इस दौरान एसबीआई फाउंडेशन आपको हर महीने 12 हजार रुपये स्टाइपेंड के तौर पर देगी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 5/7

EPF पेंशन की जानकारी मिलना हुआ आसान:
कर्मचारी भव‍िष्य निध‍ि संगठन (ईपीएफओ) के सब्सक्राइबर्स अब अपनी पेंशन पासबुक ऐप से ही देख सकेंगे. ईपीएफओ ने बताया कि कई सरकारी सेवाएं देने वाले मोबाइल ऐप 'उमंग' पर पेंशन खाते में जमा राशि की जानकारी भी ली जा सकती है. अध‍िक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

  • 6/7

NPS को लेकर भी खुशखबरी:
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) सब्सक्राइबर्स अब खाते की अवध‍ि पूरी होने से पहले ही अपने पैसे निकाल सकेंगे. हालांकि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ शर्तें पूरा करना जरूरी है. मैच्योरिटी से पहले एनपीएस खाते से कुछ पैसे आप तब ही निकाल सकते हैं अगर आप इसे अपनी श‍िक्षा की खातिर या फिर कारोबार शुरू करने के लिए निकाल रहे हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .

Advertisement
  • 7/7

नया सिम लेने के लिए आधार जरूरी नहीं:
सरकार ने टेलीकॉम कंपनि‍यों को निर्देश दिया है कि वह नया सिम कार्ड लेने वाले ग्राहकों से सिर्फ आधार न मांगें. सरकार ने निर्देश दिया है कि नया सिम कार्ड देते वक्त आधार के अलावा पहचान पत्र के दूसरे दस्तावेज भी लिए जाएं. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्ल‍िक करें.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement