Advertisement

बिजनेस

फंड ट्रांसफर के लिए नहीं कोई चार्ज, Paytm बैंक के साथ मिलेंगे ये फीचर

aajtak.in
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • 1/7

पेटीएम ने मोबाइल वॉलेट के बाद अब पेमेंट्स बैंक शुरू कर दिया है. मोबाइल वॉलेट की तरह ही कंपनी पेमेंट्स बैंक में सेविंग्स अकाउंट खोलने वाले कस्टमर्स को कई बेनेफिट्स दे रही है. पेटीएम के साथ खाता खोलने वाले कस्टमर्स न सिर्फ फ्री फंड ट्रांसफर कर पाएंगे, इसके साथ ही कई और फीचर भी उनको मिल रहे हैं.

  • 2/7

जहां ज्यादातर बैंक सेविंग्स अकाउंट से फंड ट्रांसफर करने के लिए चार्ज करते हैं, वहीं पेटीएम पेमेंट्स बैंक ये सुविधा फ्री दे रहा है. पेटीएम के सेविंग्स अकाउंट से आप फ्री में एनईएफटी, आईएमपीएस और आरटीजीएस व यूपीआई कर पाएंगे.

  • 3/7

देश के लगभग सभी बैंक सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेंन करने की शर्त रखते हैं, लेकिन पेटीएम पेमेंट्स बैंक कस्टमर्स को इस शर्त से निजात देता है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक में सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए आपको किसी भी तरह का न्यूनतम बैलेंस मेंटेंन नहीं करना पड़ेगा.

Advertisement
  • 4/7

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलेगा. चेकबुक, डिमांड ड्राफ्ट समेत अन्य बैंकिंग सुविधाएं भी पेटीएम देगा. हालांकि इसके लिए आपको एक नॉमिनल फी देनी पड़ेगी.

  • 5/7

पेटीएम भी सेविंग्स अकाउंट पर अन्य बैंकों की तरह 4 फीसदी ब्याज दे रहा है. फिलहाल पेटीएम वेरीफाइड कस्टमर ही पेमेंट्स बैंक के साथ सेविंग्स अकाउंट खोल सकेंगे.

  • 6/7

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए आपको पेटीएम ऐ ऐप 6.0 का बीटा वर्जन डाउनलोड करना होगा. अगर आपका अकाउंट ई-केवाईसी वेरीफाइड होगा, तो आपको पेमेंट्स बैंक का ऑप्शन नजर आएगा.

Advertisement
  • 7/7

ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने सारे क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करना होगा और फिर प्रोफाइल सेक्शन में जाना होगाण् प्रोफाइल सेक्शन में जाने के बाद यूजर्स को माय सेविंग अकाउंट मेन्यू नजर आएगाण् इसे क्लिक कर स्टेप्स फॉलो करने होंगे. इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद यूजर्स का पेटीएम पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement