Advertisement

बिजनेस

गोल्ड ETF: रिकॉर्ड कीमत, कोरोना की मार, फिर भी निवेश का बेस्ट ऑप्शन

दीपक कुमार
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • 1/7

बीते कुछ महीनों में कोरोना और लॉकडाउन की वजह से गोल्ड की डिमांड में बड़ी गिरावट आई है. डिमांड में गिरावट की एक बड़ी वजह गोल्ड की कीमतें भी हैं. वर्तमान में गोल्ड की कीमत 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के​ रिकॉर्ड स्तर पर है. जाहिर सी बात है कि लोगों ने गोल्ड की खरीदारी कम कर दी है.

  • 2/7

इन तमाम अड़चनों के बावजूद गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा है. वैश्विक स्तर पर गोल्ड ईटीएफ में करीब 300 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. लेकिन सवाल है कि आखिर ये गोल्ड ईटीएफ क्या है और इसमें निवेश क्यों बढ़ रहा है. आइए, समझते हैं पूरे मामले को...

  • 3/7

दरअसल, गोल्ड इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) एक इन्वेस्टमेंट फंड है जो मुख्य तौर पर स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड करता है. इन फंड का फंक्शन स्टॉक की ही तरह होता है.

Advertisement
  • 4/7

अगर गोल्ड ईटीएफ खरीदना है तो आपको ज्वेलर की दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है. आपको इसे ऑनलाइन खरीदना होगा. इसी तरह, आप अपने घर की बजाए डीमैट अकाउंट में गोल्ड ईटीएफ को रख सकते हैं.

  • 5/7

इलेट्रॉनिक फॉर्म में होने की वजह से ये सुरक्षित होते हैं. आप फिजिकल गोल्ड के मुकाबले इसे बेहद आसानी से बेच सकते हैं और आपको कैश भी जल्दी मिल जाएगा.

  • 6/7


गोल्ड ईटीएफ में सोने की प्योरिटी और सिक्योरिटी की भी चिंता नहीं होती है. इसके साथ ही आप कम से कम मात्रा में निवेश कर सकते हैं.  

Advertisement
  • 7/7

गोल्ड ईटीएफ में निवेश के लिए सबसे पहले ट्रेंडिंग और डीमैट अकाउंट होना जरूरी है. इसके बाद आप जब लॉगिन करेंगे तो ईटीएफ विकल्प का विकल्प दिखता है. यहां आपको यूनिट के हिसाब से खरीदारी करनी होगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement