चीन से कोरोना का कहर जान के लिए तो आफत बनकर आया ही है. कारोबार पर भी ये भयंकर चोट करने वाला है, या कहें करने लगा है. चीन में महामारी के फैलने के कारण भारत में ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन गड़बड़ाने की आशंका है. इसका असर देश के मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर पर पड़ेगा. (Photo: File)
कोरोना का असर महाराष्ट्र और तेलंगाना में तो पॉल्ट्री कारोबार पर भी पड़ा है. चिकन खाने से कोरोना की अफवाह के बाद महाराष्ट्र और तेलंगाना में जब लोग चिकन खाने से घबराने लगे तो पिछले हफ्ते कोल्हापुर में चिकन फेस्टिवल का आयोजन किया गया. वहीं तेलंगाना के एक मंत्री ने मंच पर चिकन खाकर इस अफवाह को खत्म करने की कोशिश की. (Photo: File)
बाजार से मिल रहे संकेतों के मुताबिक कोरोना का संकट अब लंबा खिंचा तो चीन से आयात होने वाले सामान की किल्लत के चलते कई चीजों के दाम बढ़ सकते हैं या उनकी किल्लत हो सकती है. इन चीजों में दवा, ऑटो पार्ट्स, स्टील, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद और उर्वरक शामिल हैं. (Photo: File)
भारत-चीन व्यापार के बीच का कारोबार 90 अरब डॉलर से ज्यादा का है. ऐसे में कोरोना देश की आर्थिक सेहत के लिए भी खतरा बना हुआ है. दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हजार से भी ज्यादा हो गई है. (Photo: File)
इसके अलावा कोरोना वायरस के अलग-अलग सेक्टर पर पड़ने वाले असर के बीच कुछ जरूरी दवाओं के स्टॉक खत्म होने की बात भी कही जा रही है. वहीं, अब तक कोरोना वायरस से 79 हजार 824 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. (Photo: File)
दरअसल, दवाईयों को बनाने में चीनी मेटेरियल का इस्तेमाल होता है और कोरोना से चीनी सप्लाई पर असर पड़ रहा है. फिच के मुताबिक 2020-21 में मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में सुधार आने की उम्मीद है. बजट में कृषि सेक्टर के लिए हुए ऐलानों से इस सेक्टर को फायदा होगा, जिससे विकास दर को बढ़ाने में मदद मिलेगी. (Photo: File)
चीन के बाहर कोरोना वायरस के सबसे बड़े हॉट-स्पॉट ईरान, दक्षिण कोरिया और इटली बताए जा रहे हैं. ईरान में कोरोना वायरस से 11 और लोगों की मौत हो गई, दक्षिण कोरिया 17 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में 29 लोग जानलेवा वायरस से जिंदगी की जंग हार चुके हैं. (Photo: File)
अमेरिका में अब तक 6 लोग मारे गए हैं. पूरी दुनिया में इस खौफनाक बीमारी से हड़कंप मचा है. अभी तक दुनिया के 67 देशों में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है, जबकि 10 देशों में इस वायरस के चलते मौत हुई है. चीन में अब तक 3 हजार से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं. (Photo: File)