Advertisement

बिजनेस

कोरोना से गहराएगा आर्थिक संकट, देश में हर दूसरी नौकरी खतरे में!

aajtak.in
  • 06 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST
  • 1/6

कोरोना वायरस को रोकने के लिए 21 दिन तक देशभर में लॉकडाउन लागू रहेगा. लेकिन इस देशव्यापी पाबंदियों का अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव होगा. भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) एक सर्वेक्षण के हवाले से भारी संख्या में लोगों की नौकरी जाने का अंदेशा जताया है. (Photo: File)

  • 2/6

CII के करीब 200 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEOs) के बीच किए गए ऑनलाइन सर्वे 'सीआईआई सीईओ स्नैप पोल' के मुताबिक मांग में कमी से ज्यादातर कंपनियों की आय में भारी गिरावट आई है, जिससे नौकरियों पर खतरा मंडराने लगा है. (Photo: File)

  • 3/6

सर्वे की मानें तो चालू तिमाही (अप्रैल -जून) और पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान अधिकांश कंपनियों की आय में 10 फीसदी से अधिक कमी आने की आशंका ह. इससे उनका लाभ दोनों तिमाहियों में 5 फीसद से अधिक गिर सकता है. (Photo: File)

Advertisement
  • 4/6

CII का कहना है कि घरेलू कंपनियों की आय और लाभ दोनों में इस तेज गिरावट का असर देश की आर्थिक विकास दर पर भी पड़ेगा. रोजगार के स्तर पर इनसे संबंधित सेक्टर्स में 52 फीसदी तक नौकरियां कम हो सकती हैं. (Photo: File)

  • 5/6

सर्वेक्षण के अनुसार लॉकडाउन खत्म होने के बाद 47 प्रतिशत कंपनियों में 15 प्रतिशत से कम नौकरियां जाने की संभावना है. वहीं 32 प्रतिशत कंपनियों में नौकरियां जाने की दर 15 से 30 प्रतिशत होगी. (Photo: File)

  • 6/6

गौरतलब है कि पूरे देश में 24 मार्च से लॉकडाउन लागू है और इस वजह से सभी छोटी-बड़ी कंपनियां बंद हैं. कुछ कंपनियां इस दौरान 'वर्क फ्रॉम होम' के जरिये कर्मचारियों से मदद ले रही हैं. लेकिन बड़े पैमाने पर लोग घर में बैठे हैं. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement