Advertisement

बिजनेस

बिटकॉइन में किया है निवेश तो तुरंत करें ये काम, वरना होगा नुकसान

विकास जोशी
  • 04 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST
  • 1/7

बिटकॉइन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आरबीआई सर्कुलर पर रोक न लगाने के बाद कल के बाद से बैंक और वित्तीय संस्थान इससे जुड़े ऑपरेशन बंद कर देंगे. सिर्फ बिटकॉइन ही नहीं, बल्कि हर तरह की क्र‍िप्टोकरंसी से जुड़ा ऑपरेशन बंद कर दिया जाएगा.

  • 2/7

ऐसे में अगर आप भी बिटकॉइन समेत अन्य किसी क्र‍िप्टोकरंसी में निवेश करते हैं, तो अभी भी आपके पास कुछ विकल्प बचे हुए हैं. 

  • 3/7

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से बैंकों को तीन महीने की डेडलाइन दी गई थी. उन्हें इस दौरान क्र‍िप्टोकरंसी से जुड़े ऑपरेशन बंद करने के लिए कहा गया था. इसकी आख‍िरी तारीख कल है. इसका मतलब यह है कि 5 जुलाई के बाद आप क्र‍िप्टोकरंसी में न कुछ खरीद पाएंगे और न ही बेच पाएंगे.

Advertisement
  • 4/7

बेच दें और बाहर निकलें:
अब तक 5 जुलाई के बाद क्र‍िप्टोकरंसी में निवेश करने और इसे बेचने को लेकर कोई नया प्रावधान नहीं आया है. ऐसे में आपके लिए सबसे अच्छा रास्ता यही है कि आप इसे बेचकर निवेश से बाहर निकल जाएं. क्योंकि इसके बाद वर्चुअल करंसी को रुपये में बेचना व खरीदना मुश्क‍िल हो जाएगा.

  • 5/7

अपने जोख‍िम पर निवेश बनाए रखें:
आप चाहें तो क्र‍िप्टोकरंसी में निवेश बनाए रख सकते हैं. हालांकि ऐसा करना काफी जोख‍िम भरा साबित हो सकता है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल इसको लेकर कई याचिकाओं पर सुनवाई जारी है. ऐसे में अगर क्र‍िप्टोकरंसी के हक में फैसला आया, तो आपको फायदा हो सकता है. ले‍क‍िन अगर कोर्ट ने आरबीआई को सही ठहराया, तो आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है.

  • 6/7

इस नये मॉडल का इंतजार करें:
पिछले दिनों ऐसी रिपोर्ट आई थी कि दो क्र‍िप्टोकरंसी एक्सचेंज वजीरएक्स और कोइनेक्स लूप एक ऐसा मॉडल तैयार करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें क्रिप्टोकरंसी में लेन-देन बिना बैंक‍िंग चैनल के हो जाए.

Advertisement
  • 7/7

आरबीआई इससे पहले क्र‍िप्टोकरंसी में लेन-देन को लेकर चेतावनी जारी कर चुका है. केंद्र सरकार भी पहले ही कह चुकी है कि बिटकॉइन में निवेश पर अगर आपका कोई नुकसान होता है, तो उसके लिए सरकार जिम्मेदार नहीं रहेगी. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement